
रामपुर में पहली दिसंबर से हर ऑटो चालक को लागू करना होगा नया सिस्टम, प्रशासन के तय रेट ही ले पाएंगे, ड्राइवर, ओवरलोडिंग पर भी कसेगा शिकंजा
रामपुर बुशहर-रामपुर में अब ऑटो में ओवरलोडिंग किसी भी सूरत नहीं होगी। वहीं एक दिसंबर से सभी ऑटो चालकों को अपनी सवारियों को टिकट देना अनिवार्य होगे, ताकि सवारियों की सुरक्षा और संबंधित ऑटो की पहचान की जा सके। ऑटो चालकों की मनमानी और ओवरलोडिंग की बार-बार आ रही शिकायतों को ध्यान में रख कर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने नगर परिषद, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल और पुलिस के साथ बैठक आयोजित की। इसमें उन्होंने सभी पक्षों की बातों को सुना और सब के सहयोग से निर्णय भी लिए। उन्होंने साफ तौर कहा कि ओवरलोडिंग, ज्यादा रेट लेना, हर क्षेत्र में लोगों को न ले जाना अब नहीं चलेगा। निर्देश न मानने की सूरत में ऑटो यूनियन को भी जुर्माना लगेगा और बार-बार गलती करने पर पंजीकरण भी रद्द किया जाएगा। ऑटो यूनियन को निर्देश दिए कि हर ऑटो चालक पहली दिसंबर से सवारियों को दस और बीस रूपए की टिकट बैठते ही देगा। ऑटो यूनियन ने रेट बढ़ाने की जो सूचि प्रशासन को दी थी, उसमें अधिकतर को मान लिया गया है। रामपुर बस स्टैंड में केवल छह ऑटो को पीक एंड ड्रॉप की सुविधा दे दी गई है। ऑटो चालकों को न्यू बस स्टैंड, खनेरी अस्पताल और ओल्ड बस स्टैंड में रात्रि सेवा के लिए तीन तीन ऑटो रखने होंगे। ओवरलोडिंग और अधिक किराया वसूना तो 500 रुपए का शिकायतकर्ता को देय ओवर लोडिंग और अधिक किराया वसूलने की शिकायत आने पर ऑटो चालकों को शिकायतकर्ता को 500 रुपए भी देना होगा।
इसके अलावा ऑटो चालकों को महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल, पुराना बस अड्डे और न्यू बस अड्डे के पास लोगों की सुविधा के लिए रात्रि सेवाएं भी देनी होंगी, ताकि लोगोंं को परेशानी न हो। इस समय रामपुर में 166 ऑटो यूनियन के पास पंजीकृत है, जो अन्य ऑटो पंजीकृत नहीं है और अवैध रूप से चल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अब पुराना बस अड्डे से नोगली, रचोली, खनेरी, नोगली पुल, फारेस्ट गेट, कल्याणपुर जाने के लिए अब 20 रुपए, जबकि पहले आने लाने लिए 10 रुपए ही लगते थे। वहीं अब झाकड़ी और दत्तनगर के लिए बुकिंग के लिए लोगों को 200 रुपए किराया देना होगा। वहीं रोपडृ से रामपुर आने के लिए प्रति व्यक्ति किराया 40 रुपए कर दिया गया है।
The post हर आटो सवारी को देना पड़ेगा टिकट appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment