
नगर संवाददाता-शिमला-करवाचौथ को लेकर शिमला के बाजारों में दिन भर खूब रौनक रही। शिमला के बाजारों में बुधवार यानि करवाचौथ के मौके पर हर रोज के मुताबिक काफी सं या में महिलाएं खरीददारी के लिए पहुंची। इसके अलावा अधिकतर महिलाएं मैंहदी लगाने के लिए पहुंची। कपड़े, गहने से लेकर जरूरत के विभिन्न सामान की जमकर खरीद हुई। ब्यूटी पॉर्लरों में भी गहमागहमी का माहौल रहा। करवा चौथ का उत्साह नई-नवेली दुल्हनों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ब्यूटी पॉर्लरों मेहंदी लगवाने से लेकर पूजा और कपड़े-गहने की दुकानों तक उनकी भीड़ रही।
खरीदारी के दौरान कोरोना महामारी का डर भी नहीं दिख रहा था। कई दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती दिखी। पति की दीर्घायु के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए फल से लेकर शोरूम तक खरीदारों की भीड़ नजर आई। तहबाजारियों के पास व जगह-जगह बैठे दुकानदारों के पास भी संजे करवा, नारियल, पूजा की धाली को खरीदने वालों की भीड़ रही तो साड़ी की दुकानों पर भी देर रात तक महिलाएं अपनी पसंदीदा साड़ी चुनती नजर आई। वहीं संपन्न घरों की महिलाओं ने जहां पीतल, तांबा के करवा खरीदें वहीं अपनी क्षमता के अनुसार तमाम महिलाओं ने मिट्टी के करवा भी खरीदती नजर आई। बाजार में भीड़ के चलते ही शाम से ही जाम के हालात रहे। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर गि ट शॉप में भी भीड़ रही। पतियों ने जहां पत्नी के लिए उपहार खरीदे तो पत्नियां भी पति के लिए उपहार पसंद करते हुए नजर आईं। वहीं मेहंदी लगवाने के लिए पार्लरों में लंबी लाइन लगी रही। सुहागिनों को इसके लिए काफी देर इंतजार भी करना पड़ा। बाजारों में महिलाओं ने कैलेंडर और करवा भी खूब खरीदे। दिनभर बाजारों में खरीदारी का दौर
The post चांद के पास जो सितारा है वो सितारा हसीन लगता है appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment