रोहडू समरकोट सड़क पर कांसाकोटी से कुछ मीटर की दूरी पर एक आल्टो कार एचपी 10 बी 4379 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे आल्टो चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक युवक का नाम अर्पित 19 पुत्र कुलदीप सिंह कुटाड़ा स्पैल है। जिस समय यह हादसा पेश आया उस समय आल्टो में युवक अकेले ही था।
बताया जा रहा है कि युवक सुबह घर से निकला था और जिसके बाद से ही यह गायब चल रहा था। दोपहर के बाद ही आल्टो को खडड् में गिरा हुआ देखा गया गायब हुआ युवक आल्टो से कुछ दूरी पर मृत पड़ा था। डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिया है। विदित रहे कि समरकोट सड़क पर यह इस सप्ताह दूसरा सड़क हादसा है, जब किसी युवक की जान गई है।
The post खाई में गिरी गाड़ी, मौत appeared first on Divya Himachal.
No comments:
Post a Comment