Sunday, November 8, 2020

शिमला में यहां नहीं होगी बिजली

बिजली बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने बताया कि सिटी विद्युत उपमंडल ईदगाह के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों सीटीओ बिल्डिंग, कॉफीहाऊस से सकेंडल प्वाईंट, जीपीओ, मिडल बाजार, लोअर बाजार, नाथु हलवाई से टनल तक, गंज बाजार तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक मर मत कार्य के चलते 8 नवंबर को दोपहर 1ः00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत उपमंडल तारादेवी के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों हिमफेड बिल्डिंग, ईएनसी बिल्डिंग, गर्वमेंट प्रेस, डोगरा लोज, एजी कॉलोनी, जनता स्टोर, लोअर टूटीकंडी, रिडका, पंजीरी तथा रिज विद्युत उप-मंडल शिमला-1 के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों में डीसी रेजिडेंसी, रिटिज सिनेमा, स्टेट लाईब्रेरी, सीधवा लॉज, जोधा निवास तथा विद्युत उप-मंडल जतोग के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों न्यू टुटू, बोर्ड क्लोनी, मिल्क प्लांट, बैंकट हॉल, शिली सेरी एवं विद्युत उप-मंडल शिमला-2 के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों ओल्ड हाईकोर्ट, न्यू हाईकोर्ट, एचपीएसईबीएल, सिटी डिविजन, उद्योग भवन, लिफ्ट के नजदिक कार पार्किंग तथा आस पास के क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 8 नवंबर सुबह 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसी तरह से विद्युत उपमंडल भराड़ी के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों हनुमान मंदिर जाखू, तितला होटल, वॉलेट हिल, पंप हाउस, डीआर कॉ पलेक्स, तथा लक्कड़ बाजार तथा विद्युत उपमंडल ढ़ली के अतंर्गत आने वाले क्षेत्रों अप्पर सांगटी, लोवर सांगटी, शानन, गांव भलई, बाली कॉटेज, अली मंजिल, न्यू एचबी क्लोनी, लक्खवारा कॉटेज तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 9 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

The post शिमला में यहां नहीं होगी बिजली appeared first on Divya Himachal.

No comments:

Post a Comment