Saturday, February 29, 2020

प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी

बढ़ती ठंड को लेकर एक सप्ताह के लिए बढ़ाया अवकाश, अब पांच मार्च के बाद लौटेगी रौनक

शिमला-राजधानी में मौसम के बदलते तेवर को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों ने कुछ दिनों के लिए अवकाश बढ़ा दिया है। अब सही मायने में प्राइवेट स्कूलों में रौनक पांच मार्च के बाद ही लौटेगी। दरअसल शिमला में बार-बार मौसम खराब होने की वजह से ठंड बढ़ गई है। ठंड की वजह से छात्रों को ज्यादा परेशान न होना पड़े, इस मकसद से एक हफ्ते का अवकाश और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि राजधानी में 20 फरवरी से स्कूल व कालेज खुल गए हैं। सरकारी स्कूलों में तो नया सत्र भी शुरू हो गया है। उधर, दसवीं व जमा दो की परीक्षाओं पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं वाले छात्रों को तो पूरी तैयारी करवाई जा रही है। जानकारी मिली है कि केवल नर्सरी, केजी, फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड, फोर्थ व पांचवी, छठी, सातवीं के छात्रों को अवकाश दिया गया है। ऐसे में अब प्राइवेट स्कूलों में पांच मार्च के बाद ही पढ़ाई का नया दौर शुरू होगा। इसके अलावा दाखिले की तिथि भी स्कूलों में बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि स्कूल खुलने की शुरूआत होते ही अभिभावकों ने अपने नौनिहालों के लिए नई डे्रस व किताबों की खरीददारी शुरू कर दी है। कक्षाएं शुरू होने से पहले ही किताबें भी खरीदी जा चुकी हैं। डेढ माह के लंबे अवकाश के बाद अब नए तौर तरीकों से छात्र पढ़ाई करेंगे। फिलहाल राजधानी शिमला में निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों के खर्चे एक बार फिर से बढ़ गए हैं। खर्चे ज्यादा होने की वजह से अपने बच्चों की स्कूल में फीस दें, या फिर कॉपी, किताबें, पेंसिल और पैन व अन्य स्टेशनरी का सामान खरीदें, यह सब समझ से परे है। बता दें कि तीसरी में पढ़ने वाले छात्र की किताबों पर ही अभिभावकों को दस हजार तक का खर्च आ रहा है। हजारों-हजारों के बिलों की भरमार आने से अब शिमला के कई अभिभावकों ने सिर पकड़ लिए हैं। बावजूद इसके प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के ट्रेंड को भी पेरेंट्स नहीं बदलना चाहते हैं। बता दें कि राजधानी के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने दस प्रतिशत तक फीस बढ़ोतरी भी कर दी है। ऐसे में अब किताबों का बोझ अधिक बढ़ने की वजह से अभिभावक परेशान हो चुके हैं।

 

The post प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment