चार पंचायतों के ग्रामीण परेशान, अब नहीं बना मार्ग तो सड़कों पर धरना देने को मजबूर होंगे ग्रामीण
रामपुर बुशहर-दूरी मात्र नौ किमी, लेकिन इस दूरी को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 12 वर्ष का लंबा अंतराल सड़क निर्माण में लगा दिया। अभी भी आलम ये है कि ये सड़क आधी अधूरी है। जिसें वाहनों का चलना मुश्किल है। इस सड़क के बनने से चार पंचायतों देवठी, लालसा, कूहल, मझाली के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होने थे। बावजूद इसके ये काम लटकता रहा और आज भी ये सड़क पूरी नहीं हो पाई है। इसे बजट का आभाव कहें या फिर अन्य पहलु, लेकिन सड़क क न बनना विकास को पीछे धकेल गया। अब ग्रामीणों ने इस सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आवाज उठाई है। इसी को लेकर चार पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग से मिला। अब ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि अब अगर जल्द सड़क का कार्य शुरू नहीं किया गया तो मजबूरन ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपना पड़ेगा। क्षेत्र के कृष्ण चंद, मुकेश, हिरा सिंह, देवकुमार, प्रेम चौहान, हंस राज, रक्षा, पुष्पा, अनिता, श्यामू देवी, अनारकली, प्रभात, मनोज, कुशाल का कहना है कि वर्ष 2008 में पर्यटन में इस क्षेत्र को विकसित करने की दृष्टि से लालसा शंदल बहालीधार सड़क का कार्य शुरू हुआ। इस कार्य के शुरू होने से छह पंचायतों के युवाओं में रोजगार मिलने की आस जग गई थी, लेकिन आज 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का कार्य अधर में लटका हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के लोगों में प्रदेश सरकार के प्रति खासा रोष है। उक्त लोगों ने हैरानी जताते हुए बताया कि नौ किमी सड़क में करोड़ों रुपए खर्च कर आज भी सड़क वाहनों योग्य नहीं बन पाई है।
18 किमी कम होगा देवठी व श्राईकोटी मंदिर का सफर
रामपुर से वाया तकलेच होते हुए देवठी पहुंचने के लिए जहां लोगों को 48 किलोमीटर का सफल तय करना पड़ता था, वहीं लालसा शांदल बहालीधार सड़क बनने से इस क्षेत्र की दूरी में 18 किमी की सीधी कमी आएगी,दारनघाटी क्षेत्र के लिए भी यह दूरी कम होगी। यह वह क्षेत्र है जो पर्यटन की द्वष्टि से काफी लोकप्रिय है। यहां पर प्रसिद्व श्राईकोटी माता का मंदिर भी है। इस मंदिर के प्रति न केवल हिमाचल के बल्कि बाहरी राज्यों के लोगों की आपार आस्था है। अगर यह सड़क बनती है तो इस मंदिर व अन्य पर्यटन क्षेत्र में जल्दी पहुंचा जा सकता है।
The post 12 साल से नहीं बन पाई लालसा-बहालीधार सड़क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment