Wednesday, January 29, 2020

आज भी गर्जन के साथ बारिश-बर्फबारी

शिमला शिमला जिला में मौसम बुधवार को भी अपने कड़े तेवर दिखाएंगा। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी के आसार जताएं है। जिला के ऊपरी क्षेत्रों में पहले से बर्फ जमने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं, तो वहीं एक बार फिर से होने वाली बर्फबारी लोगों के लिए मुसीबतें ला सकती है। फिलहाल शिमला में ताजा बर्फबारी के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड हो गई है। मंगलवार को करीब एक बजे के बाद शिमला शहर में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। ताजा हिमपात देख सैलानियों के चेहरे भी खिल उठे। खासतौर पर उन पर्यटकों के चेहरे पर ज्यादा खुशी देखी गई, जो ऊपरी शिमला में बर्फबारी देखने नहीं जा पाएं। ताजा बर्फबारी होने की वजह से शिमला का जाखु मंदिर भी सफेद चादर में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि शिमला शहर में बर्फ के फाहें तो गिरे, लेकिन सड़कों व रास्तों पर बर्फ नहीं जमी। फिलहाल मंगलवार को शिमला का अधिकतम तापमान 5.5  डिग्री सेल्सियस, और न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकोर्ड किया गया। इसके अलावा कुफरी का न्यूनतम तापमान माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिला में 29 जनवरी यानी की आज भी भारी बारिश व बर्फबारी होगी। इसके अलावा 30 जनवरी से मौसम बिलकुल साफ रहेगा।

The post आज भी गर्जन के साथ बारिश-बर्फबारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment