Wednesday, January 29, 2020

मोक्ष ब्वायज ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान दत्तनगर को दी मात, रोनू जिष्टू बने प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट

रामपुर बुशहर-रामपुर उपमंडल के दत्तनगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मोक्ष ब्वायज कुमसू के नाम रही। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मोक्ष ब्वायज कुमसू और मेजबान दत्तनगर के मध्य खेला गया। मोक्ष ब्वायज ने पहले खेलते हुए निर्धारित दस ओवर में 107 रन बनाए, जिसमें रोनू ने 47 रन की शानदार पारी खेलकर अपने टीम को महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और सुनोहित ने 23 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी दत्तनगर की टीम आठ ओवर में ही 65 रन पर ही ढेर हो गई। मोक्ष ब्वायज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता को अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता के समापन समरोह में बायल परियोजना महाप्रबंधक नंदलाल और दत्तनगर पंचायत प्रधान वीना नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सभी आयोजक कमेटी का प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम को 45 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रोनू जिष्टू को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया गया। आयोजक कमेटी ने बताया कि सात दिनों तक चली इस स्पर्धा में इलाके की करीब 45 टीमों ने दमखम दिखाया। इस मौके पर प्रमोद खमसाल, दीपक मेहता, संदीप मेहता, बॉबी, हरविंद्र, बलवंत और लेखराज सहित अन्य मौजूद रहे।

The post मोक्ष ब्वायज ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment