बैरियर पर नाका के दौरान पुलिस ने पकड़ा 99.75 ग्राम चिट्टा, मामला दर्ज कर छानबीन शुरू
शिमला-शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ तीन युवकों को दबोचा है। पुलिस ने उक्त युवकों से 99.75 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। नशे के सामान के साथ पकड़े गए युवक शिमला के कोटखाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने नशे का सामान अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने शोधी बैरियर पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी एचपी 63ए 5415 को रूकवा कर उसकी चैकिगं की तो पुलिस को उस वाहन से 99.75 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने नशे का सामान कब्जे में ले लिया है। वहीं, युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। इसकी पुष्टि एसपीशिमला ओमापति जम्वाल ने की है। शिमला में चिट्टे का नशे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हांलाकि पुलिस द्वारा जिला में नशे पर नकेल कसने के लिए नाके लगा कर नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। वहीं नशे के प्रति युवाआें को जागरूक किया जा रहा है, मगर इसके बाबजूद भी शिमला में नशे पर पूरी तरह से नकेल नहीं लग पाई है। जिला में आए दिन नशे के सामान के साथ नशेडियों को पकड़ा जा रहा है। शिमला में पुलिस ने कई लोेगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है, मगर पुिलस अभी तक किसी बड़े तस्कर तक नहीं पहुंच पाई है, जो जिला शिमला में नशे की सप्लाई कर रहा है।
ऑकलैड टनल में शरारती तत्त्वों का खौफ
शिमला के ऑकलैड टनल के समीप शरारती तत्त्वों का खौफ है। शरारती तत्व सड़क के किनारों पर पार्क वाहन के टायरों की हवा निकाल रहे हैं। कुछ लोगों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
The post चिट्टे संग दबोचे तीन युवक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment