मुख्यमंत्री के बर्थ-डे पर दौड़ेगा शिमला

छह जनवरी को जन्म दिवस पर सचिवालय से मालरोड तक होगा मिनी मैराथन का आयोजन

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्म दिवस पर छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड मिनी मैराथन दौड़ आयोजित कर रहा है। खेल नियंत्रण बोर्ड के प्रवक्ता सरजीव मैहरा ने बताया कि यह दौड़ छह जनवरी को सुबह सात बजे सचिवालय परिसर के प्रांगण से आरंभ होकर पुलिस नियंत्रण कक्ष, माल रोड से होती हुए सचिवालय परिसर में संपन्न होगी। मैराथन का शुभारंभ ग्रामीण विकास विभाग के सचिव तथा हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आरएन बत्ता करेंगे। दौड़ में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री पुरस्कार वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी पांच जनवरी को शाम साढ़े पांच बजे तक सचिवालय के अलर्जली भवन के कमरा न. 314, 327, 227 तथा 205 में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश सचिवालय खेल नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रदीप जसवाल ने बताया कि मैराथन का आयोजन छह जनवरी को होगा। दौड़ सुबह सात बजे सचिवालय प्रांगण से पुलिस कंट्रोल रूम माल रोड तक एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मिनी मैराथन को सचिव ग्रामीण विकास डा. आरएन बत्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगेद्व जबकि मिनी मैराथन में विजेता रहने वाले धावकों को  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पुरस्कृत करेंगे। प्रदीप जसवाल ने बताया कि जो प्रतिभागी इस स्पर्धा में भाग लेना चाहते हो या भाग लेने के इच्छुक हो वे पुष्प लता सिंगा कमरा नंबर 314, वेद प्रकाश कमरा नंबर 327, हस्टा गुरूंग कमरा नंबर 227 व संजय कुमार कमरा नंबर 205 में  अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।

The post मुख्यमंत्री के बर्थ-डे पर दौड़ेगा शिमला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment