रामपुर बुशहर –बर्फबारी ने फिर एनएच 5 पर ब्रैक लगा दी है। साथ ही रामपुर के कई संपर्क मार्गो पर यातयात प्रभावित हुआ है। शनीवार सुबह से ऊंचाई वालें इलाकों में हो रही बर्फबारी व बारिश से एक बार फिर से कई क्षेत्रों में सफेद चादर बिछा दी है। रामपुर की कई संपर्क सड़को पर बसों को आधे रास्ते तक भेजा जा रहा है। जबकि शिमला की तरफ जाने वाले यातायात को बंसतपुर हो कर भेजा जा रहा है। नारकंडा में बर्फबारी होने से यातायात को पूरी तरह से बंद किया गया है। छोटे से लेकर बड़े वाहनो को वाया बसंतपुर हो कर भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहडु व कुल्लू के लिए भी यातायात पूरी तरह से बंद है। जबकि खमाड़ी बस को ननखड़ी तक भेजा जा रहा है। सुंगरी के समीप भारी बर्फबारी होने से रोहडु मार्ग बाधित है। वहीं कुल्लू के लिए जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश व बर्फबारी से रामपुर डिपो की 7 बसें विभिन्न स्थानों पर फँसी हुई है। जिसमें फांचा, जगोरी, किन्फी में यातायात पूरी तरह से ठप्प है। दुर्गम पंचायतो काशापाठ, कूट, क्याव, दरकाली में भी बर्फबारी जारी है। जिससे यहां के ग्रामीणों की दिक्कते बढ़ गई है। रोहडु के लिए बस को बशड़ी तक भेजा जा रहा है। फिर से हुई बर्फबारी जहां आम ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है वहीं लोक निर्माण विभाग के लिए ये फिर से मशक्कत करने वाला समय हे। लोक निर्माण विभाग को बाधित पड़े सड़क मार्गों को खोलने के लिए फिर से पसीना बहाना पड़ेगा। वहीं डिपो प्रबंधन ने शनिवार को अधिकतर रूटों पर बसों को भेजा लेकिन अपने चालकों को ये हिदायत भी दी कि वह बसों को स्नो बाऊंड ऐरिया में खड़ा न करे। ऐसे में मुनिश, दरकाली, नरैंण बाहली व अन्य स्नो बाऊंड एरिया में भेजी गई बसें रात को वापिस आ सकती है। डिपो प्रबंधन बर्फबारी के द्वष्टिगत कोई भी जोखिम नही उठाना चाहता।
The post एनएच-5 पर फिर लगी ब्रेक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment