Tuesday, December 31, 2019

सुरेश भारद्वाज ने शिमला वासियों एवं प्रदेश वासियों को नए वर्ष की दी शुभकामनाएं

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला वासियों एवं प्रदेश वासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्ष, 2019 में प्रदेश सरकार द्वारा नए-नए आयाम स्थापित किए है। शिक्षा व स्वास्थ्य देखभाल के लिए हिमाचल प्रदेश को उत्कृष्ट प्रदर्शन राज्य जबकि नीति आयोग द्वारा सम्पूर्ण प्रदर्शन के लिए दूसरे नम्बर पर आंका गया है तथा सुशासन के लिए छोटी व पहाड़ी राज्यों में नम्बर एक पर है।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में और भी अच्छा प्रदर्शन हो, इसके लिए मंगल कामना करता हूं। उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा प्रदेश के चहुंमुखी विकास, उन्नति व प्रगति की कामना की है।