रामपुर के पाटबंगला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

रामपुर बुशहर- तरूण किन्नौर एसोेसिएशन के सौजन्य से रामपुर बुशहर के पाटबंगला मैदान में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर रिलाईंस निपोन लाईफ इंश्योरेंस के प्रबंधक योगिंदर नेगी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उनके साथ राजेश सुधारथा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शुभारंभ मौके पर मुख्यअतिथि ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन कमेटी की सरहाना की। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में खेलों का बहुत महत्व रहता है, इससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। मुख्यअतिथि ने कहा कि सभी युवाओं को इस तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आवाह्न करते हुए कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का बात कही। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजन कमेटी को अपनी ओर से दस हजार रूपये  की राशि भेंट की साथ ही विशिष्ठ राजेश सुधारठा ने आयोजन कमेटी को पांच हजार की राशि भेंट की। अतिथि आयोजन कमेटी के प्रधान शुभम राईपल्टो व उप प्रधान डिंपल नेगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले किन्नौर से संबंधित करीब 50 टीमें भाग लेगी। जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार नकद व ट्राफी तथा रनरअप टीम को 10 हजार और ट्राफी  देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा छात्रा वर्ग की क्रिकेट भी आयोजित होगी। जिसमें प्रथम आने वाली टीम को तीन हजार व ट्राफी तथा द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को एक हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। कमेटी ने बताया कि छात्रा वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों से ऐंट्री फीस नहीं ली जाएगी। इस मौके पर तरूण किन्नौर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष परवीन बिज्जू, अंजना नेगी, अदित्य नेगी, निकिता बोरिस, रोहित आंचन, मोहिनी चारस, प्रिया ब्राईस, अक्षित भंड़ारी, रजनी नेगी, सुजाता, रेजल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

The post रामपुर के पाटबंगला मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews