Thursday, December 5, 2019

चंबा में हमीरपुर के ड्राइंग टीचर की लाश

नाले में मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

चंबा-साहो मार्ग पर मरेड़ी नाले में सोमवार सुबह एक टीचर का शव मिला। मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र राधा राम वासी गांव दर डाकखाना चंदरूही तहसील भोरंज जिला हमीरपुर के तौर पर की गई है। वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर में ड्राइंग टीचर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे पुलिस को मरेड़ी नाला में एक शव पडा होने की सूचना मिली। इस पर सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत ठाकुर की अगवाई में टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज चंबा भिजवाया। आरंभिक जांच में विपिन कुमार की मौत की वजह ठंड लगना मानी जा रही है। मगर मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फफलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।  शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

The post चंबा में हमीरपुर के ड्राइंग टीचर की लाश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

No comments:

Post a Comment