Sunday, November 24, 2019

कल सोनिया गांधी से मिलेंगे रामलाल ठाकुर

शिमला –वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा था, लेकिन इस बीच यहां पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया। अब वह रविवार को दिल्ली जा रहे हैं, जो सोमवार को सोनिया गांधी से मिलेंगे। मुलाकात के दौरान उनका एजेंडा संगठन की बेहतरी के लिए कुछ मामलों पर चर्चा करने का है। बता दें कि राम लाल ठाकुर ने धर्मशाला उपचुनाव में हुई हार को लेकर समीक्षा किए जाने की बात कही थी। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वहां पर हार के कई कारण हैं, जिनको देखा जाना चाहिए। रामलाल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन इस बीच कार्यकारिणी ही भंग हो गई। संगठन की बेहतरी के लिए उनसे कुछ बातें शेयर करनी हैं। मेरा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है और न ही अब लड़ना चाहता हूं, केवल संगठन आगे बढ़े इसके लिए बात रखूंगा।

The post कल सोनिया गांधी से मिलेंगे रामलाल ठाकुर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

No comments:

Post a Comment