टैक्सी-मैक्सी-बसों के 2106 नए रूट

स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में जारी किए परमिट, लंबे समय से थी स्वीकृति की आस

शिमला –स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने प्रदेश में कई माह से लंबित टैक्सी-मैक्सी और बसों के रूट जारी कर दिए हैं। ये रूट परमिट काफी समय से लंबित पडे़ थे। शानिवार को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में ये रूट जारी कर दिए गए। बैठक सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुई। एसटीए ने प्रदेश के यात्रियों की समस्या के मद्देनजर रखते हुए इन रूटों पर विचार करने के बाद ही मंजूरी दी। अब प्रदेश में बसों में यात्रियों को भी भीड़ से थोड़ा छुटकारा मिलेगा। अब बेरोजगार युवाओं को भी इस काम में लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने हिमाचल में टैक्सी-मैक्सी व बसों के 2106 रूट परमिट को मंजूरी दी है। बैठक में सबसे अधिक मोटर कैब के 1153 रूट, मैक्सी कैब के 795 और कांट्रेक्ट कैरिज के 158, और ऑल इंडिया रूट परमिट, कांट्रेक्ट बस और स्कूल बसों के रूट परमिट मंजूर किए हैं।

ओवरलोडिंग होगी कम, बेरोजगारों के लिए काम

हिमाचल में रूट परमिट जारी करने से जहां प्रदेश में ओवरलोडिंग से निजात मिल सकेगी, वहीं इससे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में बसों की कमी और साल दर साल बढ़ रही सवारियां के देखते हुए टैक्सी-मैक्सी कैब को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएग, जिससे लोगों को भी सुविधाएं मिलेंगी। सबसे खास बात यह रहेगी कि इससे युवाओं को भी रोजगार मिलेगा।

 

The post टैक्सी-मैक्सी-बसों के 2106 नए रूट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews