चौदहवें वित्त आयोग से पंचायतों को 490 करोड़

 सीधे खाते में पहुंची रकम; खर्च करनी होगी पूरी राशि, वरना कार्रवाई संभव

शिमला –हिमाचल की पंचायतों को 14वें वित्तायोग से 490 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। इस वित्त वर्ष की यह आखिरी किस्त है, जिसके साथ ताकीद की गई है कि वित्त वर्ष के अंत तक यह राशि खर्च होनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो अधिकारियों पर गाज गिरेगी। बता दें कि इससे पहले भी पंचायतों के पास वित्तायोग से मिली राशि पड़ी हुई है। करोड़ों की वह राशि खर्च करने को लेकर बार-बार निर्देश जारी हो रहे हैं, जिस पर अब केंद्र से इस वित्त वर्ष की आखिरी किस्त भी मिल गई है। पुराना पैसा खर्च न करने के चलते अब सरकार सख्त हुई है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश की समस्त 3226 ग्राम पंचायतों को 14वें वित्तायोग के तहत इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तथा अंतिम किस्त के रूप में  490.00 करोड़ की धनराशि जारी हुई है।  उन्होंने बताया कि यह राशि निदेशालय से सीधे ग्राम पंचायत के बैंक खातों में जमा की जा चुकी है। मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को 14वें वित्तायोग के अंतर्गत अब तक दी गई समस्त धनराशि को इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक व्यय करना होगा। उन्होंने कहा कि शेष राशि को भारत सरकार को लौटा दिया जाएगा।  वीरेंद्र कंवर ने सभी पंचायत के पदाधिकारियों को इस राशि को तय समयसीमा के भीतर व्यय करने के निर्देश दिए हैं तथा ऐसा न करने वाली पंचायतों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि 14वें वित्तायोग के तहत ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई धनराशि के व्यय की प्रगति की मासिक समीक्षा करें  तथा कोताही बरतने वाले खंड विकास अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी।

हर महीने समीक्षा

पंचायतों के खाते में आई इस राशि से गांवों में विकास के काम होंगे और हर महीने समीक्षा की जाएगी। इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और सभी पंचायतों से उनको मिली राशि पर उनका एक्शन प्लान मांगा गया है। इससे उनका टारगेट तय हो सकेगा। कई पंचायतों के पास पैसा नहीं था लिहाजा काम आगे बढ़ाने के लिए अब उनको पैसा मिल गया है, जिससे उन्हें राहत मिलेगी।

The post चौदहवें वित्त आयोग से पंचायतों को 490 करोड़ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews