Sunday, November 24, 2019

45 नशा निवारण केंद्र देंगे रिपोर्ट

प्रदेश सरकार ने मांगी जानकारी; देखा जाएगा, किस नशे का ज्यादा प्रयोग

शिमला –प्रदेश सरकार ने 45 नशा निवारण केंद्रों की स्टेट्स रिपोर्ट तलब की है। इसमें नशे के  प्रभावितों की वास्तविक जानकारी मांगी है। इस रिपोर्ट के आने के बाद यह जांच की जाएगी कि आखिर प्रदेश में नशे की तस्वीर क्या है। देखा जाना है कौन से नशे का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जा रहा है, जिसे छुड़वाने प्रदेश में स्थापित किए गए केंद्र कितने कारगर सिद्ध हो रहे हैं। इस पर रिपोर्ट तलब की गई है। प्रदेश में खोले जा रहे 45 नशा निवारण केंद्रों के लिए दवाएं भी जारी की जा चुकी हैं। आईजीएमसी की ओर से दवाआें को नशा निवारण केंद्रों को भेजा गया है। गौर हो कि प्रदेश में हर बुधवार को प्रदेश में जिला स्तर पर ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में ओपीडी लगनी शुरू हो गई है। गौर हो कि राज्य में काफी लंबे समय के बाद प्रदेश के सभी जिलों में नशा निवारण केंद्रों को सक्रिय किया जा रहा है, जिसमें अब दवाआें को भी निःशुल्क दिया जा रहा है। सभी प्रकार के नशे की दवाएं नशा निवारण केंद्रों को जारी कर दी गई हैं। प्रदेश में ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर में 36 डाक्टर्ज की नियुक्ति दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में इन केंद्रों में हर बुधवार को ये नियुक्त किए गए चिकित्सक बैठने के निर्देश हैं। जहां पर बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। ये चिकित्सक नशे की गिरफ्त में आने वाले लोगों का इलाज तो करेंगे ही, वहीं जनता को नशे के खिलाफ काउंसिलिंग भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन चिकित्सकों को सीनियर मनोचिकित्सकों के अलावा नशा निवारण के लिए बेहतर काम कर रही गुंजन संस्था के तहत भी ट्रेनिंग करवाई गई है। सूचना है कि तीन अन्य डाक्टर्ज को भी ट्रेनिंग करवाई जानी तय की गई है, जिन्हें जल्द ही नियुक्ति दी जाने वाली है। अभी तक प्रदेश में मात्र मेडिकल कालेजों में सरकारी स्तर पर ही ये सेंटर चल रहे थे। कुछ संस्थाएं प्रदेश में दो- चार क्षेत्रों में ही नशा निवारण कें द्र चला रही थीं। आईजीएमसी में यह केंद्र काफी बेहतर तरीके से चल रहा था। यह भी देखा जा रहा है कि अभी प्रदेश के कोने-कोने से नशा छुड़वाने के लिए प्रभावित आईजीएमसी आ रहे हैं।

The post 45 नशा निवारण केंद्र देंगे रिपोर्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

No comments:

Post a Comment