बीवियों के सताए भाइयों के आंसू पोंछेंगी बहनें

पुरुष प्रताड़ना की सीधी शिकायत न होने पर खटखटाया महिला आयोग का दरवाजा

शिमला  – बीवियों द्वारा भाइयों को तंग करने पर बहनों ने प्रदेश महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है। पुरुष प्रताड़ना की सीधी शिकायत प्रदेश महिला आयोग को नहीं करने को लेकर पुरुष प्रताड़ना में भाई की शिकायत का जरिया बहनें बनी हैं। गौर हो कि पुरुष, महिला आयोग में सीधे तौर पर शिकायत नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने महिला रिश्तेदार को सहारा बनाकर माध्यम बनाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा बहनों के माध्यम से यह शिकायत अपने भाइयों की अपनी भाभियों के खिलाफ आयोग में की गई है। गत दो वर्षों में 40 शिकायतें पुरुष प्रताड़ना की आयोग में दर्ज की गई है, जिसमें 20 शिकायतें बहनों की भाइयों की आवाज बनकर आयोग में दर्ज की गई है। हिमाचल में महिला उत्पीड़न ही नहीं, बल्कि कई पति भी अपनी बीवियों से परेशान हैं। प्रदेश महिला आयोग की रिपोर्ट में सामने आया है कि बीवियों ने अपने पतियों को इतना परेशान किया है कि 19 पुरुषों ने वर्ष 2018 में और 13 पतियों ने अपनी धर्मपत्नी की शिकायत प्रदेश महिला आयोग से की है। आंकड़ों पर गौर करें, तो शिमला में सबसे ज्यादा मामले पति प्रताड़ना के हैं, जिसमें वर्ष 2018 में शिमला में सात शिकायतें दर्ज की गई हैं। वहीं मंडी में चार, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा में दो, सोलन में एक और ऊना में एक शिकायत दर्ज की गई है। कुल मिलाकर 19 पुरूषों ने अपनी पत्नियों से परेशान होकर आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बीते वर्षों से कुछ लंबित मामलों से निपटाए गए मामलों पर गौर करें, तो हमीरपुर से चार, कांगड़ा से छह, मंडी से पांच, शिमला से आठ और सोलन से चार मामलों को निपटाया भी जा चुका है। यानी कि जिस तेजी से प्रदेश आगे बढ़ रहा है, उसी तरह पतियों को उनकी बीवियों से प्रताड़ना देने के मामले भी सामने आने लगे हैं। हालांकि आयोग द्वारा दोनों पक्षों की खूब काउंसिलिंग की जाती है, लेकिन कुछ मामलों में सुधार की कम गुंजाइश रहती है, लेकिन आयोग ने साफ किया है कि परिवार में सभी पक्षों को अपन अहम छोड़कर परिवार चलाना चहिए।

ऐसी आ रही कंप्लेंट

प्रदेश महिला आयोग में बीवियों द्वारा अपने पतियों को प्रताडि़त करने की ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसमें पतियों ने यह शक जताया है कि बीवियों का संबंध किसी अन्य से है। वहीं बीवियों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि खरीदारी में ज्यादा खर्चा करने पर घर का माहौल बिगाड़ रही हैं। बीवियां परिवार में गाली-गलौज करती हैं।

The post बीवियों के सताए भाइयों के आंसू पोंछेंगी बहनें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87/

Post a Comment