धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट को नई राहों पर अग्रसर करने वाले कोचिंग डायरेक्टर विक्रम राठौर ने एचपीसीए को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। अब पूर्व में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोचिंग डायरेक्टर रहे विक्रम राठौर को बीसीसीआई ने भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी है। श्री राठौर 12 सिंतबर को दिल्ली में अपनी भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाजी कोच ज्वाइनिंग देंगे। इसी दिन गुरुवार को दिल्ली में भारतीय टीम भी एकत्र होगी, जिसके बाद टीम 13 सितंबर सुबह दिल्ली से धर्मशाला के लिए रवाना होगी। श्री राठौर के लिए खुशी की बात यह भी है कि वह जिस मैदान में कोचिंग देते रहे, उसी मैदान पर पहली बार भारतीय टीम को भी प्रशिक्षण देने उतरेंगे। कोचिंग में पहली परीक्षा भी एचपीसीए मैदान पर ही होगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में कोचिंग निदेशक रहते हुए विक्रम राठौर ने क्रिकेट की पौध भारी मात्रा में तैयार कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने एचपीसीए में रहते हुए कई ऐसे प्रयास किए हैं, जो कि अगामी चार पांच सालों में धरातल पर दिखने शुरू होंगे, जिसमें खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने के साथ-साथ उन्होंने जमीनी स्तर पर भी कार्य किया। पूरे प्रदेश में 70 डे अकादमियां खोलने का प्रारूप तैयार किया। इसमें आधे से ज्यादा उनके कोचिंग डायरेक्टर रहते हुए ही शुरू हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने खिलाडि़यों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच दिलाने के लिए कवायत शुरू की, जिसमें राज्य व बाहरी राज्यों की टीमों के साथ हर वर्ग के खिलाडि़यों को मौका दिया। इससे हिमाचल के रिजल्ट व खिलाडि़यों के खेल में ज्यादा निखार आया। उन्होंने अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के साथ साथ सीनियर में एकदिवसीय व टी-20 मुकाबले श्ुरू करवाए। अंडर-14 के खिलाडि़यों के लिए इंटर डिस्ट्रिक मुकाबले भी शुरू उन्होंने ही करवाए। इससे पूर्व ट्रायल लेकर ही स्टेट टीम का चयन किया जाता था।
1989 से करियर की शुरुआत
भारतीय टीम में बतौर बल्लेबाजी कोच नियुक्ति किए गए विक्रम राठौर ने 1989 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, जिसके बाद उन्होंने 2010 में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन में बतौर सहायक कोच अपनी सेवाएं दीं। इसी दौर में वह रणजी ट्राफी में हैड कोच रहे। 2012 से 2016 तक राठौर सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य रहे। 2017 में उन्होंने एचपीसीए में बतौर कोचिंग डायरेक्टर ज्वाइन किया। अब 2019 में बीसीसीआई ने इन्हें भारतीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
The post विक्रम राठौर का एचपीसीए से इस्तीफा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f-%e0%a4%b8/
Post a Comment