Tuesday, September 3, 2019

अश्लील वीडियो लीक प्रकरण : तीन और गिरफ्तार

मंडी के मंदिर का सरकारी पुजारी भी अरेस्ट अब तक चार लोग चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे

 मंडी –मंडी में अश्लील वीडियो लीक मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं। मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि मामले में मंडी शहर के प्रसिद्ध मंदिर का सरकारी पुजारी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि अश्लील वीडियो लीक मामले में थाना सदर लड़की के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने  मामले में छानबीन शुरू की, जिसमें अब तक चार गिफ्तारियां की जा चुकी है। उधर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यहां बता दें कि छोटी काशी मंडी से पिछले कुछ दिनों से अश्लील वीडियो व इंस्टाग्राम पर अशलील हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई पोस्ट में से सबसे पहले पुलिस ने पद्धर के एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि युवक ने किसी अन्य का अश्लील वीडियो एक युवती का बताकर आगे भेज दिया। इसके लिए युवक ने युवती की फेसबुक प्रोफाइल के फोटो वीडियो के साथ शेयर कर दिए। इस मामले में शिकायत के बाद अब पुलिस ने राहुल ठाकुर निवासी धार को गिरफ्तार किया था। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले एक अकेली लड़की का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद कुछ शरारती युवकों ने इस वीडियो के साथ एक नाबालिग छात्रा का फेसबुक प्रोफाइल शेयर कर दिया। यह बात जब छात्रा के पिता तक पहुंची तो उन्होंने शुक्रवार रात पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी। उधर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि अब तकी चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वीडियो वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

The post अश्लील वीडियो लीक प्रकरण : तीन और गिरफ्तार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-2/

No comments:

Post a Comment