दूसरे राज्यों में जाएंगे हिमाचल के अफसर, मिनी कॉनक्लेव के साथ नई रणनीति
शिमला -अन्य उद्योगों के साथ अब सरकार का फोकस आवास और पर्यटन के सेक्टर पर होगा। इसके साथ कुछ दूसरे क्षेत्रों को लेकर भी रणनीति बनाई गई है। सूत्रों के अनुसार यहां से प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी अब दूसरे बड़े शहरों में जाएंगे। अभी तक मुख्यमंत्री अपनी टीम के साथ रोड शो के लिए जाते रहे हैं, लेकिन अब अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर में निवेश लाने के लिए भेजने की तैयारी है। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है और इसी महीने कुछ अधिकारी जयपुर समेत दूसरे बड़े शहरों में निवेशकों से चर्चा के लिए जाएंगे। हिमाचल में दो मिनी कॉनक्लेव जल्दी करवाए जा रहे हैं, जिनके अलावा अधिकारियों के दूसरे शहरों में भेजने की रणनीति बनी है। सरकार का फोकस अब आवास और पर्यटन के क्षेत्र पर रहेगा। इसी अहम जिम्मेदारी खुद डा. श्रीकांत बाल्दी देख रहे हैं, जिन्हें अब सरकार ने मुख्य सचिव बना दिया है। दोनों विभाग उनके पास हैं और वह पहले से आवास क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं। कई जगहों पर बिल्डरों के साथ उनकी चर्चा भी हो चुकी है, जिन्हें यहां पर लाने के लिए खासा प्रयास हो रहा है। अब पर्यटन विभाग भी उनको दिया गया है। बताया जाता है कि पर्यटन और आईटी सेक्टर में निवेश के लिए कुछ बड़ी कंपनियों के साथ बात हुई है। अब इन कंपनियों के साथ विस्तार से चर्चा के लिए बड़े शहरों में अधिकारियों को भेजा जा रहा है। अधिकारी अपने-अपने विभागों के अफसरों के साथ टीम बनाकर दूसरे शहरों में जाएंगे और देखेंगे कि उनके सेक्टर में कितना निवेश यहां आ सकता है।
शिमला और मनाली में होगी मिनी कानक्लेव
नवंबर में होने वाली इन्वेस्टर मीट से पहले यहां दो मिनी कानक्लेव मनाली और शिमला में किए जाने हैं। इनके साथ दूसरे शहरों में भी चर्चा होगी। देश के किसी भी महानगर को सरकार नहीं छोड़ना चाहती, जिसके चलते अब अधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर में निवेश लाने को भेजने की तैयारी है।
The post आवास, पर्यटन पर सरकार का फोकस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%86%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%8b/
No comments:
Post a Comment