Monday, September 2, 2019

शिक्षकों को जल्द मिले डीए

प्रदेश अनुबंध पीटीए संघ ने सरकार से मांगी राहत

 ज्वालामुखी –हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ पीटीए की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वाला के प्रांगण में अग्रवाल  सराए में किया गया। बैठक कीअध्यक्षता हिमाचल अनुबंध शिक्षक संघ पीटीए राज्याध्यक्ष बोविल ठाकुर ने की। बैठक में प्रदेश के विविध क्षेत्रों में सेवारत हजारों अनुबंध पीटीए शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में चर्चा का विषय माननीय सुप्रीम कोर्ट में पिछले पांच वर्षों पेंडिंग केस रहा, जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट में 14 अक्तूबर, 2019 को अंतिम सुनवाई के लिए निश्चित कर दिया । इसके अतिरिक्त अन्यों  समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें  सरकार से हाल ही में डीए की चार प्रतिशत वृद्धि को सभी अनुबंध पीटीए शिक्षकों के देने की मांग भी  प्रमुख रही। सरकार द्वारा अन्य नियमित शिक्षकों को जनवरी से देय चार प्रतिशत डीए में वृद्धि करने की घोषणा की गई है, जिसकी अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। अनुबंध पीटीए शिक्षक जिन्होंने अनुबंध नीति के तहत तीन वर्ष का कार्यकाल 31 मार्च, 2018 को पूरा किया है और सरकार द्वारा  सुप्रीम कोर्ट से जारी यथास्थिति के आदेशों का बहाना बनाकर नियमित नहीं किया गया, जबकि  ट्रिब्यूनल से इस संदर्भ में सभी तथ्य क्लीयर किए जा चुके हैं और दो- दो बार सभी अनुबंध पीटीए शिक्षकों को सशर्त नियमित करने के आदेश जारी भी किए जा चुके हैं। बोविल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से निवेदन किया है कि आप सुप्रीम कोर्ट में 15 हजार शिक्षकों के मान सम्मान और मामले की पुरजोर पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिनियुक्ति कर न्याय दिलवाने में अपनी सहभागिता देकर कृतार्थ करें। इस अवसर पर कांगड़ा अध्यक्ष अनिल सुग्गा, कार्यकारी अध्यक्ष शिव नंदन, यशवंत, डा. सुरेंद्र, नवीन मेहता, राजेश राणा, देहरा ब्लॉक के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, अश्वनी कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

 

 

The post शिक्षकों को जल्द मिले डीए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f/

No comments:

Post a Comment