हिमाचल सरकार ने ललित जैन को सचिवालय में दी तैनाती
शिमला -हिमाचल सरकार ने एक आईएएस व तीन एचएएस की जिम्मेदारी बदली है। निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज कम विशेष सचिव ललित जैन को अब इन पदों पर सचिवालय में तैनाती दी गई है। विभाग से सचिवालय के लिए ग्रामीण विकास विभाग की शाखा बदल दी गई है। वहीं, सचिन कंवल भी सचिवालय स्थित ब्रांच में एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास लगाया है। वह पहले भी यह जिम्मेदारी देख रहे थे। एचएएस अधिकारी उपायुक्त रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन ब्यास डैम प्रोजेक्ट फतेहपुर विनय मोदी को एसडीओ सिविल गगरेट की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पास भू-अधिग्रहण अधिकारी का जिम्मा भी था। वह तोरूल एस रवीश को भारमुक्त करेंगे। अश्वनी कुमार, जो कि आरटीओ कुल्लू के पद के लिए स्थानांतरणाधीन थे, को उपायुक्त रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन ब्यास डैम प्रोजेक्ट लगाया गया है। वरिष्ठ निजी सचिव उमेश जसवाल को मुख्य सचिव कार्यालय में तैनाती दी गई है। वह पहले भी डा. बाल्दी के साथ तैनात थे।
The post एक आईएएस-तीन एचएएस बदले appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%86%e0%a4%88%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%8f%e0%a4%9a%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a5%87/
No comments:
Post a Comment