ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का सफल आयोजन रहेगी प्राथमिकता, पारदर्शी प्रशासन का भी वादा
शिमला -हिमाचल प्रदेश कैडर-1985 के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी डा. श्रीकांत बाल्दी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। डा. बाल्दी को प्रशासनिक कार्य का 34 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। अब तक के अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनके पास विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली विशेषकर वित्त मामलों की गहरी समझ है। पदभार ग्रहण करने के बाद डा. श्रीकांत बाल्दी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को पारदर्शी प्रशासन देने के लिए कृतसंकल्प है और वह प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं, नीतियों व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नवंबर में धर्मशाला में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्ज मीट को सफल बनाना है। हालांकि विश्व स्तर पर आर्थिक मंदी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है, इसके बावजूद हिमाचल सरकार ने इन्वेस्टर मीट आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, ताकि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके, जिससे प्रदेश की आर्थिकी मजबूत बनेगी और युवाओं रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे। प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, कर्मचारी संघों, जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने पर डा. बाल्दी को उनके कार्यालय पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
दस दिन में शुरू होगी हेल्पलाइन सचिवालय आने की जरूरत नहीं
दूरदराज क्षेत्रों से लोग आकर सचिवालय के चक्कर काटते रहते हैं, जिन्हें घरद्वार पर सुविधा देने की सोची गई है। इसके लिए दस दिन के भीतर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शुरू हो रही है। एक फोन करने से शिकायत दर्ज होगी। सात दिन के भीतर तहसील, जिला व विभागीय स्तर पर समाधान करना होगा। यदि समस्या का हल नहीं निकलता है, तो उसके बाद सचिवालय स्तर पर समाधान किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री और सरकार के दूसरे मंत्री संबंधित व्यक्ति को फोन करके पूछेंगे कि समस्या का हल निकला या नहीं।
The post श्रीकांत बाल्दी ने संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b2/
No comments:
Post a Comment