शिमला –हिमाचल में होने वाले विधानसभा के दो उपचुनाव से पहले निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में मतदाताओं की सूची का सत्यापन कार्य शुरू कर दिया है। अब अपने मोबाइल से ही लोग मतदाता सूची में अपने नाम व पते को दुरूस्त कर सकते हैं, जिसके लिए मोबाइल ऐप शुरू किया गया है। मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, हटाने, एड्रेस या फोटो चेंज करने संबंधी सभी तरह के कार्यों के लिए यह ऐप है। चुनाव विभाग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम शुरू किया है, जो 15 अक्तूबर तक जारी रहेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी देवेश कुमार ने रविवार को अवकाश वाले दिन इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, जो पूरे प्रदेश में चलेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान देवेश कुमार ने बताया कि मतदाता वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप द्वारा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से, कॉमन सर्विस सेंटर या लोक मित्र केंद्र में, निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में और दिव्यांग मतदाता हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से सत्यापन करवा सकता है। इसके अलावा एनवीएस पोर्टल राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से मतदाता घर बैठे ही मतदाता सूचियों में त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। मतदाता को यह ऐप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वह वोटर आई कार्ड संबंधी सभी तरह के कार्य खुद कर सकेंगे।
धर्मशाला-पच्छाद में अगले महीने हो सकते हैं उपचुनाव
देवेश कुमार ने संकेत दिए कि प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला और पच्छाद में अक्तूबर महीने में विधानसभा के उपचुनाव संभावित हैं। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के साथ हिमाचल में भी उपचुनाव की घोषणा कर सकती है। लोकसभा चुनाव में नाहन में वीवीपैट और ईवीएम के मिस मैच होने पर आयोग द्वारा उठाए गए मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि यहां पर मशीनें बिल्कुल ठीक हैं।
फैसिलिटेशन सेंटर खोले
देवेश कुमार ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर फैसिलिटेशन सेंटर खोले गए हैं। यह सेंटर एसडीएम, डीसी कार्यालय सहित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय व अन्य बड़े कार्यालयों में खोले गए हैं। बीएलओ हर बूथ पर जा कर इसके बारे में लोगों को बताएंगे।
The post मोबाइल पर सुधारें वोटर लिस्ट में दर्ज गलत नाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%bf/
No comments:
Post a Comment