Sunday, September 1, 2019

अश्लील वीडियो वायरल, एक धरा

मंडी में दूसरे वीडियो के साथ जोड़कर पोस्ट किया युवती का क्लिप

मंडी – मंडी से पिछले कुछ दिन से अश्लील वीडियो व इंस्टाग्राम पर अश्लील हरकतों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई पोस्ट में से एक मामले में पुलिस ने अब युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने किसी अन्य का अश्लील वीडियो एक युवती का बताकर आगे भेज दिया। इसके लिए युवक ने युवती की फेसबुक प्रोफाइल के वीडियो के साथ शेयर कर दिए। इस मामले में शिकायत के बाद अब पुलिस ने राहुल ठाकुर पुत्र चेतराम निवासी धार को गिरफ्तार किया है। युवक एक निजी संस्थान से बीटेक कर रहा है। पुलिस ने उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसका एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रविवार को दोबारा मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसी मामले में पुलिस ने एक अन्य युवक को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। उस पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि युवक ने छात्रा को भी यह वीडियो भेजा था, जिसके बाद छात्रा ने सारी बात परिजनों को बताई। उधर, पिछले कुछ दिनों से मंडी शहर व आसपास के क्षेत्रों से कई अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं। चार दिन पहले एक अकेली लड़की का अश्लील वीडियो भी वायरल हश्छात्रा का फेसबुक प्रोफाइल शेयर कर दिया। यह बात जब छात्रा के पिता तक पहुंची, तो उन्होंने शुक्रवार रात पुलिस थाना सदर में राहुल के खिलाफ  वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर राहुल को रात को ही गिरफ्तार कर लिया था। उधर, पुलिस वीडियो वायरल करने वालों की तलाश कर रही है। उधर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

 

The post अश्लील वीडियो वायरल, एक धरा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%85%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%b2-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%b2-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%a7%e0%a4%b0/

No comments:

Post a Comment