शिमला – हिमाचल प्रदेश में श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 29625 असंगठित कामगारों ने पंजीकरण करवाया है। सरकार ने कहा है कि इस योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए नए सिरे से और प्रयास किए जाएंगे, ताकि कामगारों को इसका लाभ मिल सके। सदन में नियम 62 के तहत यह मामला विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने उठाया था, जिस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पंजीकरण का आंकड़ा आने वाले समय में और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि विधायक भी अपने क्षेत्रों में इस योजना का प्रचार करें, ताकि निचले स्तर पर योजना का लाभ मिल सके। अभी तक श्रम विभाग द्वारा प्रदेश भर में 66 जागरूकता कैंप लगाए गए हैं, वहीं कई दूसरे माध्यमों से विभाग इस योजना का प्रचार कर रहा है। पांच मार्च को राज्य में इसे लागू किया गया था, जिसमें अंशदान के रूप में 55 से 200 रुपए मासिक ही लिया जाता है। 60 साल के बाद तीन हजार रुपए की पेंशन इसमें दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है, जिसे जयराम सरकार पात्र लोगों तक पहुंचा रही है। विधायक परमीजत पम्मी ने योजना का व्यापक प्रचार करने की बात कही थी, जिनका कहना था कि तभी इसका लाभ मिल सकता है।
The post श्रमयोगी मानधन योजना में 29625 का पंजीकरण appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%a7%e0%a4%a8-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-29625/
No comments:
Post a Comment