शिमला – हिमाचल में बारिश का कहर जारी है। सोलन में भारी बारिश होने से भवनों को नुकसान पहुंचा है। सोलन के बद्दी सब-डिविजन में बारिश से करीब 58 कच्चे व पक्के भवनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। राज्य आपदा प्राधिकरण के तहत इसमें 28 पक्के भवन और 38 कच्चे भवनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। राज्य में बारिश से नुकसान का आंकड़ा 1187 करोड़ से पार हो चुका है। बारिश से अब तक राज्य को 1187 करोड़ 60 लाख की चपत लग चुकी है। पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। पीडब्ल्यूडी को अब तक बारिश से 582 करोड़ 49 लाख और आईपीएच विभाग को 316 करोड़ की चपत लग चुकी है। बारिश से अभी 48 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध पड़ी हैं। मंडी ज़ोन में सबसे ज्यादा 23 सड़कें बंद हैं। शिमला ज़ोन में 14, कांगड़ा व शिमला में पांच-पांच मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हैं। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि अवरुद्ध सड़कों में से सात मगंलवार शाम तक बहाल कर दी जाएंगी।
The post सोलन में कच्चे-पक्के मकानों को नुकसान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8/
No comments:
Post a Comment