छात्र संगठनों की उम्मीदों पर पानी, नहीं होंगे प्रत्यक्ष चुनाव
शिमला -हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व कालेजों में पढ़ने वाले छात्र नेताओं को बड़ा झटका लगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार भी कालेजों में प्रत्यक्ष रूप से चुनाव न करवाने का फैसला लिया है। सोमवार को विवि प्रशासन ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। विवि प्रशासन से जारी की अधिसूचना के बाद कालेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वह तीन से 12 सितंबर तक अप्रत्यक्ष यानी की मैरिट के आधार पर एससीए का चुनाव करें। एचपीयू की इस अधिसूचना के बाद विश्वविद्यालय सहित कालेज सहित छात्र नेताओं में काफी आक्रोश है। अप्रत्यक्ष रूप से एससीए चुनाव करवाने के पीछे एचपीयू का तर्क है कि राज्य के कालेजों में एक भी प्रधानाचार्य यह नहीं चाहते थे कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव हों। वहीं चुनाव के लिए गठित की गई कमेटी के सदस्यों ने भी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव न करवाने का निर्णय लिया था। यही वजह है कि सभी के सुझाव के बाद शिक्षण संस्थानों में अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया है। गौर हो कि यह छठा साल हैं, जब प्रदेश में छात्र संघ चुनावों पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाया गया हैं। कालेजों को निर्देश जारी किए हैं कि नौ दिनों में मैरिट आधार पर एससीए गठन की प्रक्रिया पूरी कर लें। विश्वविद्यालय के हर विभाग व कालेजों में प्रत्येक विषय व कक्षा से टॉपर चुने जाएंगे। वहीं प्रोफेसर सिंकदर कुलपति प्रदेश विश्वविद्यालय ने बताया कि कालेज प्रधानाचार्यों व कमेटी के सुझाव के अनुसार ही एससीए के प्रत्यक्ष चुनाव को बहाल नहीं किया गया है। यह मेरा खुद का फैसला नहीं है, सभी के सुझाव के बाद छात्र हित के लिए यह निर्णय लिया है। वहीं सोमवार को अधिसूचना जारी होने के बाद तीनों छात्र संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। एसएफआई , एबीवीपी, एनएसयूआई की दो टूक है कि एचपीयू इस फैसले को जल्द बदल दें, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
The post मैरिट पर ही तय होगी एससीए appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%af-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%b8%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f/
No comments:
Post a Comment