कंपनियां निवेश के लिए तैयार, 90 से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करने की तैयारी
शिमला –मनु नगरी मनाली में हिमाचल के लिए करोड़ों का निवेश आने जा रहा है। यहां पर करीब 1 हजार करोड़ रूपए से ऊपर के निवेश को सरकार एमओयू करेगी ऐसा माना जा रहा है। यहां पर 90 के करीब कंपनियों के साथ एमओयू होंगे जोकि तीन सेक्टर में होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को सोमवार को सचिवालय में बैठक बुलाई गई है, जिसमें रणनीति तैयार होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी टीम के साथ मनाली जाएंगे, जिनका मनाली जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। वह खुद इस एमओयू सेरेमनी में शामिल होंगे और निवेशकों के साथ बातचीत करेंगे। जानकारी के अनुसार मनाली में 11 सितंबर को मिनी कानक्लेव होगा और इसमें टूरिज्म, आयुष व एमएसएमई में निवेश की सोची गई है। एमएसएमई यानी लघु एवं मध्यम उद्योग यहां निवेश के लिए एमओयू साइन करने को आएंगे। इन कंपनियों के साथ आयुर्वेद, पर्यटन व उद्योग विभाग की चर्चा हुई है और इन तीनों विभागों के अधिकारी यहां पर समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। एक हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश इनके माध्यम से यहां पर हो सकता है। यह आंकड़ा और अधिक होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। प्रदेश में इससे पहले 17 हजार करोड़ के एमओयू शिमला में किए गए थे, जिसके बाद अब तक चरणबद्ध ढंग से यहां 32 हजार करोड़ के कुल एमओयू किए जा चुके हैं।
The post मनाली में होंगे एक हजार करोड़ के एमओयू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%b0/
Post a Comment