उपचुनाव से पहले भाजपा में जोश

प्रभारी मंगल पांडे के सामने पच्छाद से टिकट के कई चाहवानों ने ठोंकी दावेदारी

शिमला -प्रदेश में होने वाले दो उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पाडें ने संगठन में जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दो दिन तक शिमला में हुई अहम बैठकों के दौरान उन्होंने दोनों विधानसभा सीटों पर फिर से रिपीट करने का पाठ पढ़ाया। वर्ष 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से जीत सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। हालांकि शनिवार को प्रदेश पदाधिकरियों की बैठक के दौरान उपचुनाव सहित संगठनात्मक चुनावों पर विस्तार से चर्चा की गई थी, लेकिन रविवार को सुबह के समय पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के मसले पर मीटिंग की गई। होटल पीटरहॉफ में पार्टी प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और पच्छाद मंडल भाजपा के प्रतिनिधियों ने उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मंथन किया। इस दौरान पच्छाद क्षेत्र के कुछ पदाधिकारी टिकट के लिए दावेदारी भी ठोंकी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दयाल प्यारी, आशीष सिकटा सहित कई अन्य महिला पदाधिकारियों ने प्रभारी के समक्ष टिकट के लिए दावेदारी जताई। प्रभारी ने साफ कहा कि इस मसले पर पार्टी हाइकमान ही अंतिम फैसला करेगा। पार्टी ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को चार हिस्सों में बांटकर जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। इस बाबत पार्टी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने पच्छाद विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मंत्रियों व विधानसभा अध्यक्ष को भी जिम्मेदारी से अवगत करवा दिया है। रविवार सुबह हुई बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सराहां, डा. राजीव सहजल को नारग, पझौता में चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा के अलावा राजगढ़ क्षेत्र का दायित्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को सौंपा गया।

कांग्रेस के पास न नेता, न नेतृत्व

प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक में उपचुनाव सहित संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई है। दोनों सीटों पर फिर से जीत दर्ज करने के लिए हमारी टीम पहले ही तैयार है। कांग्रेस के पास न तो नेता है और न ही नेतृत्व। लोकसभा चुनावों में जो हाल हुआ उससे भी कहीं अधिक हाल खराब इन उपचुनाव में कांग्रेस का होने वाला है।

The post उपचुनाव से पहले भाजपा में जोश appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-3/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews