Saturday, September 7, 2019

मणिमहेश में 31 फुट ऊंचा त्रिशूल

डेढ़ क्विंटल भार, होशियारपुर के भक्त कंधे पर उठाकर लाए

भरमौर – पड़ोसी राज्य पंजाब के होशियारपुर से मणिमहेश यात्रा पर आए शिवभक्तों की भगवान भोले नाथ के प्रति गूढ़ आस्था के आगे पहाड़ की चुनौतियां भी बौनी पड़ गईर्ं। कंधों पर 31 फुट लंबे और डेढ़ किवंटल त्रिशूल को उठाकर हड़सर से डल झील के 14 किलोमीटर पैदल सफर करने के उपरांत शुक्रवार को इसे डल झील में स्थापित कर दिया। शिव भक्तों ने यह त्रिशूल होशियारपुर से हड़सर तक मालवाहक वाहन से पहुंचाया। जानकारी के अनुसार भारी भरकम त्रिशूल को आधा दर्जन शिव भक्त अपने कंधों पर उठाकर डल झील की ओर मंगलवार को निकले थे। रास्ते पर त्रिशूल लेकर गुजर रही इस टोली को देखकर हर श्रद्धालु भोले नाथ के जयकारे लगाने से खुद को नहीं रोक पा रहा था। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे अपनी आस्था अनुसार इस त्रिशूल को भगवान शंकर के चरणों में चढ़ाया है। बड़े शाही न्हौण को पूजा अर्चना करने के बाद इस त्रिशूल को डलझील के पास स्थित भोलेनाथ के मंदिर में स्थापित किया गया है।

The post मणिमहेश में 31 फुट ऊंचा त्रिशूल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ae%e0%a4%a3%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-31-%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%9f-%e0%a4%8a%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

No comments:

Post a Comment