दो महीने में ऊना में 80 करोड़ का नुकसान
जिला भर में कहर बन कर बरस रही बरसात
बिजली बोर्ड को सबसे अधिक चपत
ऊना —जिला ऊना में बरसात के दो माह में अभी तक 80 करोड़ रुपए की संपत्ति नष्ट हुई है, जबकि एक दर्जन के करीब कच्चे मकान जमींदोज हुए हैं। वहीं, आधा दर्जन से अधिक पशुशालाएं भी भारी बारिश के चलते ढह गईं। उपमंडल ऊना, हरोली व बंगाणा में बारिश ने कहर भरपाया है। भारी बारिश से कच्चे मकानों व पशुशालाओं को तो नुकसान पहुंचा ही साथ ही ल्हासों व पेड़ों के गिरने से 19 सड़कें बाधित हुईं, वहीं 200 पेयजल बाधित हुईं। इसके अलावा दर्जनों कच्चे मकानों को बारिश से आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। जिला में एक दर्जन पशुशालाएं भी बारिश की भेंट चढ़ गई हैं। आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड, स्वां नदी तटीकरण परियोजना, स्थानीय निकायों व राजस्व विभाग में पिछले दो माह के दौरान 80 करोड़ का नुकसान आंका गया है। बारिश के चलते सबसे ज्यादा बिजली बोर्ड प्रभावित हुआ है। बिजली बोर्ड को बारिश के चलते अभी तक 50.67 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि लोक निर्माण विभाग को 15.29 करोड़, आईपीएच विभाग को 7.77 करोड़, स्वां तटीकरण को 1.54 करोड़ व स्थानीय निकायों को 11.50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बारिश से सैकड़ों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि बह गई, वहीं मक्की की फसल व सब्जियां भी बरबाद हुई हैं। पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण बंगाणा ब्लॉक में कुल नौ सड़कें प्रभावित हुई थीं, जिनमें से छह को खोल दिया गया है, जबकि हंडोला-जगातखाना, सैली से हंडोला रोड तथा ओलिंडा-बोहरू रोड अभी बंद हैं। अंब ब्लॉक में भी नौ सड़कें प्रभावित हुई थीं, जिन्हें प्रशासन ने खोल दिया है। हरोली ब्लॉक में लैंडस्लाइड से चलते सलोह-भदौड़ी मार्ग अभी भी बंद है। इस दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा 4.46 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। 24 घंटे में बारिश की वजह से जिला में 64 पेयजल योजनाओं, तीन सीवरेज योजनाओं को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग को 3.57 करोड़ रुपए तथा बिजली विभाग को 28.47 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
अभी आएगी रिपोर्ट
जिला भर से नुकसान का सही आकलन सभी विभागों से रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। वहीं, ऊना मुख्यालय में पिछले 24 घंटे में 226.2 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि गुरुवार रात ही ऊना में 150.2 एमएम बारिश हुई।
The post सड़कें डूबी; मकान गिरे खेतों में पानी, फसलें गर्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a4%a4/
No comments:
Post a Comment