Saturday, August 3, 2019

स्कूलों में मोबाइल यूज न करें टीचर

शिमला –सोशल मीडिया व मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने से हो रहे नुकसान पर अब शिक्षा विभाग भी सख्त हो गया है।  यही वजह है कि स्कूलों में शिक्षकों का ज्यादा मोबाइल प्रयोग करने पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है। विभाग की दो टूक है कि अब कक्षाओं व कैंपस में शिक्षकों द्वारा ज्यादा मोबाइल प्रयोग नहीं होना चाहिए। हालांकि विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ समय के लिए ऑनलाइन स्टडी के लिए शिक्षक मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्यों से जवाब तलब किया है कि क्या वे कक्षाओं में जाने से पहले शिक्षकों के मोबाइल जमा कर रहे हैं या नहीं। बता दें कि शिक्षा विभाग ने हाल ही में यह निर्देश भी स्कूलों को जारी किए थे कि कक्षाओं में जाने से पहले शिक्षक प्रधानाचार्य के आफिस में अपने मोबाइल जमा करवाएं। जानकारी के अनुसार विभाग के इन आदेशों का स्कूलों में असर नहीं हो रहा है। अभी भी निदेशालय में यह शिकायतें आ रही हैं कि जब शिक्षक ही इतना प्रयोग मोबाइल का करेंगे, तो कैसे छात्रों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। यही वजह है कि शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को इस बाबत लैटर भी जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने हवाला दिया है कि स्मार्ट फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना छात्र स्कूल में ही एक-दूसरे से सीखते हैं। वहीं अगर शिक्षक भी स्मार्ट फोन का ज्यादा प्रयोग करेंगे, तो इसके परिणाम सामने नहीं आएंगे। हिमाचल में सोशल मिडिया के हो रहे दुरुपयोग से सरकार चिंता में है। यही वजह है कि अब शिक्षा विभाग के माध्यम से सोशल मीडिया का हो रहा ज्यादा प्रयोग विभाग के माध्यम से सरकार व चाइल्ड वेलफेयर विभाग करना चाहते हैं। बता दें कि एक माह में सोशल मीडिया व मोबाइल का प्रयोग ज्यादा न करने पर कई बार निर्देश जारी हो चुके हैं। अब स्पेशल शिक्षकों को मोबाइल का प्रयोग कैंपस में न करने के आदेश हुए हैं। बताया जा रहा है कि अगर कोई शिक्षक मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करता पाया गया, तो ऐसे में उन पर जुर्माना व अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी शिक्षण संस्थान में साइबर क्राइम से जुड़े मामले सामने आते हैं, तो तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही शिक्षण संस्थान में छात्रों व शिक्षकों के ज्यादा मोबाइल प्रयोग करने पर भी एमएचआरडी ने सख्त इनकार किया है।

 

 

The post स्कूलों में मोबाइल यूज न करें टीचर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%9c-%e0%a4%a8-%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment