Saturday, August 31, 2019

भोरंज के युवक को 62 हजार की चपत

भोरंज – उपमंडल भोरंज के तहत धार गांव के एक युवक के खाते से शातिरों ने 62 हजार की राशि उड़ा ली। यह राशि चंडीगढ़ में एटीएम के माध्यम से निकाली हुई बताई जा रही है। बैंक खाते से राशि निकाले जाने का पता तब चला, जब युवक ने एटीएम को चेक किया। एटीएम में करीब 63 हजार रुपए थे, जबकि इसमें केवल 765 ही रुपए बचे थे। बाद में मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार युवक ने 15 अगस्त को भोरंज थाना में यह शिकायत दर्ज करवाई थी। अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। उपमंडल भोरंज के संजीव कुमार गांव धार डाकघर धमरोल ने बताया कि उसके खाते से नौ व 10 अगस्त को दस-दस हजार व 2500 रुपए करके लगभग 62000 की राशि निकाली गई है। जब उसने 15 अगस्त को अपना अकाउंट चेक किया तो उसमें मात्र 765 ही बचे थे, जबकि उसके खाते में 62000 हजार से अधिक रुपए थे। युवक ने जब इस बाबत भरेड़ी पीएनबी में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में कहीं ये पैसे निकाले गए हैं। उसने बताया कि न तो उसे कोई फोन आया और न बैंक में रजिस्टर्ड नंबर पर कोई ओटीपी आया है। फिर भी किसी शातिर ने उसके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए हैं।  इस बारे में एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने बताया कि लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मामले की जांच की जा रही है।

The post भोरंज के युवक को 62 हजार की चपत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-62-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9a%e0%a4%aa/

No comments:

Post a Comment