Saturday, August 31, 2019

कारोबारी से 46 लाख ठगे

नाहन के युवक से देहरादून के दंपत्ति ने खनन व्यवसाय के नाम पर की धोखाधड़ी

नाहन – सिरमौर जिला के नाहन के ही एक युवक के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 46 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के शिकार नाहन के व्यवसायी को देहरादून के एक दंपत्ति ने खनन व्यवसाय का लालच देकर तथा पूरे परिवार को विश्वास में लेकर 46 लाख का चूना लगा दिया है। अब आरोपी पूरे परिवार को धमकियां दे रहे हैं। गुन्नूघाट पुलिस चौकी में न्यायालय के माध्यम से मामला आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक नाहन शहर के गुन्नूघाट निवासी सतपाल अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बेटा अभिषेक अग्रवाल देहरादून में वर्ष 2016 से व्यवसाय कर रहा है। इस बीच उनके बेटे के साथ अंशुल डेयरी ब्लॉक नंबर-56 ए कालोनी निवासी राजीव अग्रवाल व उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल ने नजदीकियां बनानी शुरू कर दीं। इस बीच राजीव अग्रवाल व वंदना अग्रवाल ने उनके बेटे अभिषेक अग्रवाल के समक्ष खनन व्यवसाय के बारे में प्रोपोजल रखा तथा कहा कि इसे आरंभ करने में करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा। आरोपियों ने इस मामले में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का भी प्रस्ताव रखा, जिसके बाद प्रभावित परिवार ने 46 लाख रुपए की राशि नाहन से एक बैंक के माध्यम से वंदना अग्रवाल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। काफी समय बाद किसी भी प्रकार का खनन व्यवसाय संबंधित दंपत्ति द्वारा शुरू नहीं किया गया तो पीडि़त परिवार ने उनसे अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने पैसे लौटाने की बजाय सतपाल अग्रवाल व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दी। करीब 46 लाख रुपए की ठगी को लेकर गुन्नूघाट निवासी सतपाल अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम कोर्ट नाहन में 156 (3) सीआरपीसी के तहत शिकायत दी, जिसके बाद न्यायालय से मामला नाहन पुलिस को भेजा गया। उधर , मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने सतपाल अग्रवाल की शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

The post कारोबारी से 46 लाख ठगे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/08/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-46-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%a0%e0%a4%97%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment