ठियोग—संतोष पब्लिक स्कूल सैंज में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लघु नाटिका नृत्य से कार्यक्रम में आए लगभग 500 अभिभावकों ने इसका आनंद लिया। स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी के मेंबर दीपक राठौर ने शिरकत की। जबकि इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी उपप्रधानाचार्य गोपाल सिंह वर्मा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगा राम वर्मा , उपाध्यक्ष भोपाल चौहान, सचिव अमरजीत चौहान के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ किया गया, जबकि इसके बाद स्कूली छात्रों द्वारा पेश किए गए पहाड़ी फिल्मी व पाश्चात्य गानों में नृत्य करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका भी पेश की गई जबकि इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य पेश करके कार्यक्रम में भाग लेने आए अभिभावकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने साल भर की गतिविधियों में स्कूल का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट भी पड़ी जिसमें स्कूल के बेहतरीन कार्यों के लिए सभी ने सराहना की और कहा कि स्कूल की गतिविधियां शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी काबिले तारीफ है जिसका श्रेय स्कूल प्रशासन को जाता है। इस दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किए गए छात्रों में दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों मैं मीनाक्षी चौहान अवंतिका टेम्टा मीनाक्षी शर्मा प्रेरणा मेहता रिया चौहान शामिल है। जबकि इसके अलावा फैंसी ड्रेस कंपटीशन में पियूष निकेश नेगी वह सुमन को बॉयज सेक्शन में प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि गर्ल्स सेक्शन में सोनाक्षी शर्मा को पहला पुरस्कार दिया गया। अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बॉयज की फोक डांस टीम को भी सम्मानित किया गया। जबकि इसके अलावा नर्सरी से 9 वीं कक्षा तक एकेडमिक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष कुमारी उस समय भावुक हो गई जब उन्होंने अपने पिता जो स्कूल के संस्थापक थे बेली राम वर्मा का जिक्त्र किया तो कार्यक्रम में भाग लेने आए अभिभावकों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि दीपक राठौर ने अपने संबोधन में जहां स्कूल प्रशासन को बेहतरीन कार्य के लिए बधाई दें वहीं दूसरी ओर उन्होंने यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का आवाहन किया और कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है जिससे न व्यक्ति खुद तरक्की कर सकता है न ही अपने परिवार समाज और राष्ट्र के निर्माण में ऐसे व्यक्ति का कोई योगदान हो सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी विशेष रुचि लेनी चाहिए ।
The post संतोष पब्लिक स्कूल ने नवाजे होनहार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
No comments:
Post a Comment