‘हिम केयर’ से लोगों का इलाज

कांगड़ा —हिमाचल में राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को एक योजना के तहत लाकर ‘हिम केयर’ नाम दिया जाएगा। इन योजनाओं के तहत निर्धारित बीमा कवर राशि को बढ़ा कर आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर पांच लाख रुपए किया जाएगा। सरकार ने इसे लेकर कार्ययोजना बना ली है। हिम केयर में कार्ड बनाने के लिए लोक मित्र केंद्रों की सहायता ली जाएगी। साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत बने कार्डों को भी इसके तहत बदला जाएगा। शुक्रवार को डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल टांडा में रोगी कल्याण समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का एक टीम की तरह मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।  स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताते हुए कहा कि इससे देश के लगभग 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर साल पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक टीएमसी में ही 283 मरीज आयुष्मान योजना का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से कांगड़ा जिला के लगभग डेढ़ लाख परिवार लाभान्वित होंगे।

साढ़े चार करोड़ रुपए का होस्टल

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि महाविद्यालय में 4.50 करोड़ रुपए लागत का छात्रावास बन कर तैयार हो चुका है। वह जल्द ही मुख्यमंत्री से इसके उद्घाटन के लिए निवेदन करेंगे। इसके साथ ही पांच करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या छात्रावास की आधारशिला भी रखी जाएगी।

नर्स मौत मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टांडा अस्पताल की स्टाफ नर्स की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा कुछ माह पहले के नगरोटा बगवां की एक लड़की के सर्पदंश के उपरांत टांडा अस्पताल में उपचार करवाते मृत्यु के मामले में जांच रिपोर्ट मिल गई है। इसका अध्ययन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

The post ‘हिम केयर’ से लोगों का इलाज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews