सोलर पावर प्लांट आठ हजार प्रति किलोवाट सस्ता

सबसिडी के साथ प्लांट लगाने में अब और भी फायदा, 80 लोगों को होना है आबंटन

 शिमला —ग्रिड से जुड़ने वाला सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट सस्ता हो गया है। इसकी कीमतों में करीब आठ हजार रुपए प्रति किलोवाट की कमी आई है, जिससे यहां लोगों को और अधिक फायदा मिलेगा। ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप के लिए प्रदेश सरकार ने नई स्कीम भी चलाई है, जिसका लाभ लेने के लिए लोग लगातार आवेदन कर रहे हैं। इस पर अब यह प्लांट सस्ता हो गया है।  माना जा रहा है कि इसमें कमी आने से और अधिक लोग इसकी ओर प्रोत्साहित होंगे। हिम ऊर्जा द्वारा ग्रिड से जुडे़ सोलर रूफ टॉप पावर प्लांट के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं, जिसमें अब नई दरें लागू होंगी। सरकार ने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने व लोकप्रिय+ बनाने के लिए ग्रिड से जुडे़ सोलर रूफ टॉप का 10 मेगावाट लक्ष्य फरवरी, 2020 तक निर्धारित किया है , ताकि आम लोग अपनी बिजली स्वयं पैदा कर सकें और राज्य में सौर ऊर्जा का तीव्र दोहन हो सके। केंद्र सरकार के नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 70 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा भी 4,000 रुपए प्रति किलोवाट हिमऊर्जा के माध्यम से सबसिडी दी जा रही है। राज्य सरकार की सबसिडी उपभोक्ता के खाते में जमा होगी, जबकि नेट मीटरिंग का खर्च अलग से देय होगा। यहां यह भी बता दें कि प्रदेश सरकार इसमें सबसिडी को बढ़ाने की सोच रही है। बोर्ड द्वारा बिजली की खरीद करने पर पैसा नहीं देने का भी निर्णय लिया गया है, लिहाजा राज्य सरकार इसमें अपनी ओर से सबसिडी में राहत देने की सोच रही है।

 अब नई दरों पर सरकार इसे लेकर क्या निर्णय लेगी यह समय बताएगा। हिम ऊर्जा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष गर्ग ने बताया कि पहले से सूचीबद्ध फर्मों को उपरोक्त दरों पर एक सप्ताह के भीतर अपनी सहमति देने के लिए कहा गया है। जिन फर्मों की सहमति हिम ऊर्जा को प्राप्त होगी, उसके बाद नई सूची हिम ऊर्जा की वेबसाइट पर नवंबर के पहले हफ्ते डाल दी जाएगी।  नवंबर में आवेदकों से आवेदन भी हिम ऊर्जा को आ जाएंगे। यह आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मांगे गए हैं और शुरूआत में 80 प्लांट लोगों को आबंटित किए जाने हैं।

ग्रिड से जुडे़ सोलर रूफ  टॉप

क्षमता     पहले      अब

0 से 10 किलोवाट   61000    53150

नई दरें

0 से 10 किलोवाट   53150 रुपए

10 से 50 किलोवाट  49700 रुपए

50 से 100 किलोवाट            47000 रुपए

100 से 300 किलोवाट          44000 रुपए

300 से 500 किलोवाट          42000 रुपए

 

The post सोलर पावर प्लांट आठ हजार प्रति किलोवाट सस्ता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%86%e0%a4%a0-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews