पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली का अधिकारियों पर आरोप
कांगड़ा – पूर्व मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया है कि धर्मशाला में तैनात अधिकारियों की मिलीभगत से वोल्वो बसों का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। इसे रोकने वाला कोई नहीं है। कांगड़ा में आयोजित पत्रकारवार्ता में जीएस बाली ने कहा कि धर्मशाला में तैनात एक अफसर के इशारे पर वोल्वो बसों का अवैध धंधा किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। शीघ्र ही ऐसे गैरकानूनी कार्यों का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने वाला है। इस दौरान ब्रिक्स बैंक से स्वीकृत परियोजनाओं में नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को महज 20 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं, जबकि मंडी जिला के लिए लगभग 250 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मंजूर कर जिला कांगड़ा के साथ भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। उन्होंने अधिकारियों पर पूर्व कांग्रेस शासन में शुरू विकास कार्यों का दोबारा शिलान्यास करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कोई भी शिलान्यास करने से पहले अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट लेनी चाहिए। जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 30 फीसदी बढ़ोतरी के बाद एचआरटीसी के राजस्व में कितनी वृद्धि हुई सरकार इस पर श्वेत पत्र जारी करे। किराया बढ़ाने से एचआरटीसी के राजस्व में कमी दर्ज की जा रही है, जबकि निजी बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार शिमला का नाम बदलने से पहले उसकी व्यवस्थाओं में सुधार लाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश व केंद्र सरकार की नाकामियों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। श्री बाली ने मेडिकल कालेज टांडा में स्टाफ नर्स रोजी ठाकुर की उपचार में लापरवाही से हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाकर लापरवाह डाक्टरों व स्टाफ विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की। इस मौके पर पीसीसी सचिव अजय वर्मा भी उपस्थित रहे।
मोदी कब करेंगे शिलान्यास
जीएस बाली ने कहा कि सांसद शांता कुमार चंबा में सीमेंट कारखाना, कांगड़ा से शिमला फोरलेन निर्माण और मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने के नाम पर पिछले दो वर्षों से गुमराह कर रहे हैं। असल में कांग्रेस कार्यकाल में मंजूर एनएच का निर्माण शुरू करवाने में भी सरकार नाकाम रही है। अगर इन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है तो सरकार इनकी एनओसी व प्रधानमंत्री के टूअर प्रोग्राम की डिटेल जारी करे।
The post अफसरों के इशारे पर वोल्वो बसों का धंधा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%87%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a5%8b/
Post a Comment