टीएमसी में स्टाफ नर्स की मौत पर नाहन के मुलाजिमों में गुस्सा
नाहन- प्रदेश के कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कालेज में गत दिनों उपचार में बरती लापरवाही के चलते एक स्टाफ नर्स की मृत्यु मामले में नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज व अस्पताल के कर्मचारियों ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मेडिकल कालेज नाहन कर्मचारी संघ की प्रधान प्रीतम कौर, वरिष्ठ सदस्य यासमीन शेख, रंजना मांटा, संदीप शर्मा, मयंक, राजीव वालिया, अनिता शर्मा व संजीव कुमार आदि ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला के सबसे बड़े अस्पताल में तैनात स्टॉफ नर्स के इलाज में बरती लापरवाही से स्टाफ नर्स की मृत्यु हो गई। ऐसे में संबंधित चिकित्सकों की कोताही पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। संघ ने कहा कि आग से झुलसी स्टाफ नर्स ने 10 दिनों तक मेडिकल कालेज टांडा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उपचाराधीन स्टाफ नर्स के परिजन नाजुक हालत को देखकर चिकित्सक को बुलाते रहे, लेकिन चिकित्सक अपने ही अस्पताल उपचाराधीन स्टाफ नर्स को देखने तक नहीं आए, जिसके चलते टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन स्टाफ नर्स की उपचार में लापरवाही व अनदेखी के चलते मौत हो गई। इस घटना से कर्मचारियों में गुस्सा है। मेडिकल कालेज नाहन कर्मचारी संघ की अध्यक्ष प्रीतम कौर, वरिष्ठ पदाधिकारी यासमीन शेख, रंजना मांटा आदि ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि इस प्रकार की कोताही बरतने वाले चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस अवसर पर मेडिकल कालेज नाहन के कर्मचारियों ने घटना पर दुख जाहिर किया तथा कहा कि मेडिकल कालेज नाहन का पूरा कर्मचारी संघ शोक संतप्त परिवार के साथ है।
The post इलाज में लापरवाही पर हो कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment