Sunday, October 14, 2018

नाइनीरियंस पर रहेगी पैनी नजर

शिमला – प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सरकार ने नाईजीरियन नागरिकों पर नज़र रखने और कार्रवाई करने को लेकर कदम उठाया है। राज्य के कुल्लू, ऊना, सोलन और शिमला सहित कुछ अन्य जिलों में एक दर्जन के करीब नाइजीरियन नागरिकों को नशे के कारोबार में पकड़ा गया है। इसके बाद राज्य सरकार इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाने की तैयारी में है। हाल ही में आयोजित सभी जिलों के डीसी और एसपी की बैठक में यह मामला उठा था। राज्य सरकार केंद्र सरकार को मेमोरेंडम भेजेगी। इसमें मांग की जाएगी कि नाइजीरियन नागरिकों को वीजा देने से पहले उनके चरित्र और उनके पिछले रिकार्ड को भी देखा जाए। यदि कोई व्यक्ति पहले से नशे के कारोबार में संलिप्त है तो उसे वीजा न दिया जाए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री ने बैठक में गृह विभाग को इसके लिए जल्द ही मेमोरेंडम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक प्रदेश में इस साल एनडीपीएस के कुल 1006 मामले पकड़े गए हैं। इनमें 373.916 किलोग्राम चरस पकड़ी गई है। इसी तरह 6.396 किलो अफीम, 424.285 किलो चूरा पोस्त, 13423 पौपी पोसत,  13423 पौपी प्लांट्स, स्मैक 315.291 किलो, हिरोइन 6.701 किलो, ब्राउन शूगर तीन ग्राम, गांजा 20.153 ग्राम, भांग के 10 हजार प्लांट  सहित कोकीन 71.830 ग्राम पकड़ी गई है।

The post नाइनीरियंस पर रहेगी पैनी नजर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%a8%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment