उपलब्ध करवाई जानकारी, गृह विभाग देखेगा आगे की प्रक्रिया
शिमला – छात्रवृति घोटाले को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने कमेंट्स के साथ मामला गृह विभाग को वापस भेज दिया है। बताया जाता है कि सीबीआई ने गृह विभाग की मार्फत कुछ जानकारियां मांगी थी, जो शिक्षा विभाग के सचिव ने उपलब्ध करवा दी हैं। शिक्षा सचिव से मामला वापस गृह विभाग को गया है, जिसके बाद विस्तृत जानकारी सीबीआई को जाएगी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पुलिस द्वारा उन्हें मामला भेजे जाने के संबंध में पूछा था कि आखिर सीबीआई को इसे क्यों सौंपा गया है। बताया जाता है कि शिक्षा विभाग ने इस पर जवाब दिया है कि छात्रवृति घोटाला न केवल प्रदेश से जुड़ा है, बल्कि इसमें दूसरे राज्यों की एजेंसियां भी शामिल हैं। बाहरी राज्यों की संस्थाओं के इसमें शामिल होने के चलते राज्य सरकार अपने स्तर पर जांच करवाकर कदम नहीं उठा सकती, इसलिए सीबीआई को यह मामला सौंपा गया है। इस जवाब के साथ शिक्षा सचिव की ओर से गृह विभाग को मामला भेज दिया गया है। सीबीआई को जांच देने से पहले सरकार ने जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की थी, जिस पर एक परफॉर्मा सीबीआई की तरफ से राज्य को भेजा गया। शिक्षा विभाग ने इसमें जरूरी जानकारी देकर इसे वापस कर दिया है। इसमें एफआईआर का भी एक मामला है, जिसे लेकर अभी फैसला लिया जाना है। छात्रवृति घोटाला 215 करोड़ रुपए का बताया जाता है।
The post शिक्षा सचिव ने वापस भेजा केस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%b5-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%b8-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%95/
No comments:
Post a Comment