धारा-144 तोड़ी, सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने पर जाहिर किया गुस्सा
शिमला —सीबीआई में चल रहे घमासान को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ने जगह-जगह प्रदर्शन किए जिसके तहत शिमला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धारा 144 का भी उल्लंघन किया। यहां कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से माल रोड होते हुए सीबीआई कार्यालय तक पहुंचे। इस दौरान पार्टी के सहप्रभारी व विधायक गुरकीरत कोटली, प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अनेक वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई निदेशक को हटाने की सच्चाई जगजाहिर हो चुकी है। मोदी सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को इसलिए हटा दिया, क्योंकि वह राफेल डील घोटाले की जांच को तैयार हो गए थे। अगर वर्मा जांच करते तो सरकार की पोल खुल जाती और विमान खरीद का सबसे बड़ा घोटाला परत दर परत उजागर होता। उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। इस दौरान विधायक रामलाल, हर्षवर्धन चौहान, इंद्रदत लखनपाल, लखविंदर राणा, पूर्व स्पीकर गंगूराम मुसाफिर, हरभजन भज्जी, संजय अवस्थी, विनोद सुल्तानपुरी, कुलदीप राठौर, प्रवक्ता संजय चौहान, आईएन मेहता, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा, जिलाध्यक्ष सिरमौर अजय सोलंकी, सोलन राहुल ठाकुर, शिमला ग्रामीण यशवंत छाजटा और जिलाध्यक्ष शिमला शहरी प्रदीप भुज्जा सहित एससी विभाग के चेयरमैन सुरेश कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर, इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित सहित पूर्व विधायक और पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
संवैधानिक संस्थाएं कमजोर कर रही केंद्र सरकार
श्री सुक्खू ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी है। लोकपाल की नियुक्ति आज तक नहीं हुई। लोकपाल बिल को कमजोर कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी कामकाज को लेकर घुटन महसूस कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त को भी कठपुतली बना दिया गया है।
The post सीबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार की खिलाफत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%86%e0%a4%88-%e0%a4%a6%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment