Sunday, October 14, 2018

धवाला के बहाने जयराम का मास्टर स्ट्रोक

ज्वालामुखी के विधायक को कैबिनेट का रैंक देकर ओबीसी वोट बैंक किया मजबूत

शिमला – ओबीसी के कद्दावर नेता एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला को कैबिनेट रैंक देकर जयराम सरकार ने एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं। रमेश धवाला की ताजपोशी से जयराम सरकार ने नाराज चल रहे ओबीसी वोट बैंक पर सेंध लगाई है। प्रदेश की सत्ता तय करने वाले कांगड़ा जिला में भी सरकार का प्रभाव धवाला की भागीदारी से बढ़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बेहद करीबी रमेश धवाला को सरकार में शामिल कर मुख्यमंत्री ने उन्हें अपनी ओर आकर्षित किया है। इन सभी फैक्टर के चलते भाजपा को रमेश धवाला की ताजपोशी का लोकसभा चुनावों में सीधा लाभ मिलने के आसार हैं। जाहिर है कि धूमल सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे रमेश धवाला को ओबीसी का नेता माना जाता है। जयराम सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान न मिल पाने के कारण ओबीसी वर्ग की नाराजगी बढ़ने लगी थी। इसके अतिरिक्त भाजपा को कांगड़ा जिला में अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सता रहा था। लिहाजा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐन मौके पर रमेश धवाला को योजना बोर्ड में उपाध्यक्ष का महत्त्वपूर्ण पद सौंप कर गजब का मास्टर स्ट्रोक खेला है। मुख्यमंत्री ने ओबीसी तथा कांगड़ा के सियासी दुर्ग को सेंध लगाते हुए रमेश धवाला को कैबिनेट रैंक देकर सरकार की राहें भी आसान कर दी है। जाहिर है कि रमेश धवाला की उपेक्षा से उनके समर्थक सड़कों पर उतरने लगे थे। खासकर ओबीसी वर्ग की नाराजगी उभर कर सामने आ रही थी। इन तमाम परिस्थितियों को भांपते हुए रमेश धवाला की भाजपा सरकार में ताजपोशी हुई है। हालांकि सरकार के लिए अब नुरपूर के विधायक राकेश पठानिया की नाराजगी चिंता का सबब हो सकती है। राकेश पठानिया अभी तक खुलकर सामने नहीं आए हैं। लंबे समय से यह चर्चा है कि राकेश पठानिया को पर्यटन निगम का वायस चेयरमैन बनाया जा सकता है। धूमल सरकार में भी राकेश पठानिया इस पद पर काबिज रहे हैं। इसके अलावा पर्यटन को लेकर वह जयराम सरकार को अब तक कई प्रेजेंटेशन दे चुके हैं। इसके चलते राकेश पठानिया को एचपीटीडीसी में वायस चेयरमैन पद की बागडोर सौंपने की कई दिनों से चर्चा है। हालांकि इस पर अभी तक औपचारिक कार्रवाई आरंभ नहीं हुई है। राजपूत फैक्टर के अलावा राकेश पठानिया तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं। इस कारण वह मंत्रिमंडल में भी शामिल होने के प्रबल दावेदार थे।  रमेश धवाला को शांत करने के बाद अब सरकार को राकेश पठानिया को भी एडजस्ट करना होगा।

The post धवाला के बहाने जयराम का मास्टर स्ट्रोक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%a7%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment