भेड़पालक का शव लाने मुरालाधार निकली टीम

बरोट – एनडीआरएफ नूरपुर के 20 सदस्यों सहित 30 लोगों की टीम युवा भेड़पालक का शव लाने के लिए मुरालाधार रवाना हो गई है। टीम रविवार को कमांडर हरि ओम के नेतृत्व में रवाना हुई। बता दें कि ग्रलोग गांव तहसील पद्धर राकेश कुमार पुत्र सिद्धु राम की बड़ा भंगाल से लौटते वक्त मुरालाधार में मौत हो गई है। शव ढूंढने के लिए रिश्तेदार व अन्य लोग पहले भी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन बर्फ ज्यादा होने के कारण शव नहीं मिल रहा, ऐसे में एनडीआरएफ की टीम को मुरालाधार भेजा गया है। टीम प्रशासन की देखरेख में बड़ा भंगाल के मुरालाधार के लिए वाया राज गुंधा, प्लाचक, पन्यारटू रवाना हुई है। मुल्थान में टीम के दस लोगों के साथ रुके एएसआई कर्म सिंह ने बताया कि टीम को दो दिन थमसर जोत से बड़ा भंगाल तक पहुंचने में लगेगा। अभी टीम से संपर्क नहीं हो पाया है। मुल्थान तहसील के नायब तहसीलदार जगत राम ने कहा कि एनडीआरएफ टीम के साथ घोड़ों-खच्चरों का इंतजाम प्रशासन ने कर दिया है।

 

The post भेड़पालक का शव लाने मुरालाधार निकली टीम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%b5-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%b2/

Post a Comment