बीबीएन में ऑन स्पॉट शुरू हों काम

फील्ड में उतरे मुख्य सचिव अग्रवाल ने सड़कों-जरूरी कार्यों के लिए दिए आदेश

शिमला -मुख्य सचिव की ताजपोशी के बाद पहली बार फील्ड में उतरे बीके अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में सड़कों और जरूरी कार्यों को ऑन स्पॉट शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने कहा है कि स्टेट लेवल कमेटी की बैठकों में निर्माण कार्यों की मंजूरी बाद में प्रदान कर दी जाएगी। बैठकों के इंतजार में पटरी से उतरी व्यवस्था को और न लटकाएं। बीबीएन में सड़क बिजली-पानी सहित आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए स्टेट लेवल कमेटी की मंजूरी अनिवार्य है। लंबे समय से कमेटी की बैठकों का आयोजन नहीं हो पाया है।

 इस कारण बीबीएन की सड़कें टूट गई हैं। बिजली-पानी की समस्या भी गहराने लगी है। लिहाजा बीबीएन में समीक्षा बैठक के बाद बीके अग्रवाल ने ऑन स्पॉट निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी बीच उन्होंने कमेटियों की बैठकों के आयोजन जल्द से जल्द करने को कहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मौके की स्थिति को देखते हुए जरूरी निर्माण कार्य आरंभ कर दिए जाएं। जाहिर है कि इस अव्यवस्था के कारण निवेशक बीबीएन से रूठने लगे हैं। इस कारण औद्योगिक क्षेत्र में बाहर से निवेशक कम आ रहे हैं। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल पहली बार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पहुंचे। उन्होंने लेबर क्लास से लेकर उद्योगपतियों तक सभी की समस्याओं को सुना।

मुख्य सचिव अग्रवाल दिल्ली रवाना

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामलों की समीक्षा के लिए बीके अग्रवाल दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह शनिवार को राज्य सरकार के अधिवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस आधार पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार के मामलों की ठोस पैरवी पर चर्चा होगी।

25 हजार क्षमता की आवासीय कालोनी

झोंपडि़यों में रह रहे श्रमिकों का आंखों देखा हाल जानने के बाद मुख्य सचिव ने बीबीएन में 25 हजार क्षमता की आवासीय कालोनी निर्माण का मसौदा तैयार करने को कहा है। उनका कहना है कि झोंपडि़यों में रह कर लंबे समय तक काम करना संभव नहीं है। इस बारे में उद्योगपति भी ठोस नीति तैयार करें।

The post बीबीएन में ऑन स्पॉट शुरू हों काम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%91%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a5%89%e0%a4%9f-%e0%a4%b6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%82-%e0%a4%b9/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews