Thursday, October 25, 2018

चौबीस घंटे खुला रहेगा नया राज्य पुस्तकालय

सरकार का युवाओं के लिए तोहफा; स्टडी रूम की अलग से जगह, अगले साल तैयार होगा नया भवन

शिमला  – शिमला में युवाओं के लिए बनने वाले नए पुस्तकालय में छात्रों को 24 घंटे पढ़ने की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार ने छात्रों व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के फायदे के लिए यह फैसला लिया है। सरकार ने फैसला लिया है कि शिमला के चौड़ा मैदान में बनने वाले पांच मंजिला लाइब्रेरी के नए भवन में छात्रों को हाइटेक सुविधा के साथ 24 घंटे पढ़ने की भी सुविधा दी जाएगी। राज्य पुस्तकालय का इंतजार कर रहे छात्रों को नए वर्ष में इसकी सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि इससे पहले शिमला के रिज पर स्थित राज्य पुस्तकालय युवाओं के लिए केवल आठ बजे तक ही खुला रहता है। ऐसे में हजारों ऐसे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें देरी से लाइब्रेरी में पड़ने के लिए जगह मिलती है। शिमला स्थित राज्य पुस्तकालय के पुराने भवन में अभी भी रोजाना हजारों छात्र प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिए आते हैं। इस भवन में जगह कम होने की वजह से कई बार तो युवा राज्य पुस्तकालय में फर्श पर बैठ कर भी शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर होते हैं। वहीं राज्य सरकार की ओर से बनने वाले नए भवन के तैयार होने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का सारा झंझट खत्म हो जाएगा। चौड़ा मैदान में बनने वाले नए पुस्तकालय में स्टडी रूम में छात्र कभी भी अपनी किताबें लाकर पड़ सकते हैं। इसके लिए पुस्तकालय में शांत महौल सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को बनाने के लिए दिए गए है। नए राज्य पुस्तकालय में युवाओं को 24 घंटे नेट की सुविधा, देश, प्रदेश व विदेशी लेखकों तक की किताबें लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई जाएगी। पुराने पुस्कालय की किताबों को भी पिं्रट करवाया जाएगा, जिसमें पुराने हिमाचल के जाने-माने लेखकों की किताबें भी शामिल हैं। राज्य पुस्तकालय में छात्रों को पुरात्तन लिपियों पर अधारित किताबों के भी नए प्रिंट निकाले जाएंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से लाइब्रेरी को 24 घंटे खुले रखने के लिखित आदेश आते हैं, तो अलग से सबसे ऊपर फ्लोर में स्टडी रूम की व्यवस्था की जाएगी।

वाई फाई की भी मिलेगी सुविधा

नए लाइब्रेरी भवन में वाई-फाई की सुविधा भी युवाओं को मुहैया करवाई जाएगी। इस सुविधा के मिलने के बाद पढ़ने वाले युवा वर्ग ऑनलाइन स्टडी भी लाइब्रेरी में बैठकर कर पाएंगे। वहीं हजार से भी ज्यादा छात्रों को बैठने की सुविधा होगी।

The post चौबीस घंटे खुला रहेगा नया राज्य पुस्तकालय appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a5%8c%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%b8-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%af%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment