प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बुलाने की तैयारी
शिमला – जयराम सरकार के एक साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य पर केंद्रीय नेतृत्व शिमला पहुंचेगा। इस दौरान 27 दिसंबर को ऐतिहासिक रिज पर प्रदेश सरकार बड़ा जश्न मनाएगी। इसमें जयराम सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। इस जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बुलाया जाएगा। सोमवार को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर अनौपचारिक चर्चा हुई है। इस दौरान कहा गया कि राज्य सरकार एक साल की उपलब्धियों की रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच पेश करेगी। जाहिर है कि 27 दिसंबर, 2017 को जयराम सरकार का शपथ समारोह आयोजित हुआ था। इसके चलते ठीक एक साल बाद उसी स्थान पर सरकार एक साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रही है। कैबिनेट में हुई चर्चा में कहा गया कि इसके लिए सभी मंत्री अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करें। इसके अलावा अगले एक वर्ष के लिए रोड़मैप तैयार किया जाए। इस जश्न समारोह के दौरान राज्य सरकार एक साल की चुनौतियों की भी समीक्षा करेगी। इसी कारण केंद्रीय नेतृत्व को बैठक में बुलाए जाने की योजना है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल सरकार की वर्षगांठ में शामिल होने का न्योता देंगे। माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस समारोह में शामिल होने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि उन्हें भी दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री विधिवत रूप से निमंत्रण देंगे। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरूआत के बीच विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन होता है। धर्मशाला स्थित तपोवन में हर साल आयोजित होने वाले इस सत्र के लिए राज्य सरकार निचले हिमाचल के प्रवास पर रहती है। ठीक इससे पहले जयराम सरकार अपनी वर्षगांठ शिमला के रिज मैदान पर मनाएगी।
The post एक साल का जश्न मनाएगी सरकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%be/
Post a Comment